2016-09-05 15:53:00

संत पापा ने हैती में शहीद स्पानी मिशनरी सिस्टर इसाबेल की याद की


वाटिकन रेडियो, सोमवार, 05 सितम्बर 2016 (वी आर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने कोलकाता की मदर तेरेसा की संत घोषणा समारोह के अंत में पिछले सप्ताह हैती में मारी गई स्पानी मिशनरी सिस्टर इसाबेल की याद की।

देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पापा ने स्वयंसेवी सदस्यों को विशेष रुप से धन्यवाद दिया जो करूणा की जयन्ती हेतु रोम में एकत्रित थे। इस संदर्भ में उन्होंने उन लोगों की याद की जो मुश्किल और जोखिम भरे परिस्थितियों में भी अपनी प्रेरितिक सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने सिस्टर इसाबेल का स्मरण किया जो पिछले सप्ताह हैत्ती मैं शहादत को प्राप्त की। वे स्पेन की निवासी थीं तथा हैत्ती में गरीबों की सेवा करते हुए भविष्य में उनके खुशहाल जीवन हेतु अवसर उत्पन्न करने में प्रयासरत थी।

जेम्स बेलयर ने उनके जीवन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वे अपनी गाडी से बेल ऐयर जिले के पोर्ट आउ प्रिंस प्रान्त जा रही थी जहाँ कीचड़ भरे गड्डे में उनकी गाड़ी फँस गई। इसी दौरान लोगों की भीड़ के बावजूद उन्हें करीब से सीने में दो गोलियाँ मारी गई। उसके साथ यात्रा कर रही सह यात्री को भी हमलावरों की गोली का शिकार होना पड़ा, बाद में, उसे अस्पताल ले जाया गया।

हत्यारों का उद्देश्य इसाबेल के बैग को हथियाने का था लेकिन इस हत्या में उन्होंने एक अमूल्य समर्पित और मित्रवत् सेविका को खो दिया।

ज्ञात हो कि 51 वर्षीय इसाबेल बरसेलोना की निवासी थीं जो तन-मन-धन से पश्चिमी हेमीसिफियर के ग़रीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा बहुत सालों से कर रही थीं। एक नर्स के रुप में अपनी सेवाएँ लोगों को देते हुए उनके लिए मकान का निर्माण कहती और 2010 में भुकम्प से अंपग हुए लोगों के लिए प्रोस्थेटिक अंगों का निमार्ण के कार्यशाला की स्थापना की थीं। वे लोगों की शिक्षा हेतु व्यावसायिक स्कूलों की स्थापना करने में मदद कर रही थीं जिससे कि ग़रीबों को रोजगार मिल सके और उनके रहन-सहन में सुधार हो।

उनकी शहादत पर शोक जाहिर करते हुए पवित्र हृदय के माननीय हैंस अलेक्सेदरे ने कहा, ″उनकी हत्या एक बड़ी क्षति हैं। हत्यारों ने न केवल उनकी हत्या की वरन् बहुतों के आशाओं को खत्म कर दिया।″

Fr. Sanjay SJ








All the contents on this site are copyrighted ©.