2016-09-04 11:30:00

दया की आदर्श मदर तेरेसा सन्त घोषित


वाटिकन सिटी, रविवार, 04 सितम्बर 2016 (सेदोक): रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, रविवार 04 सितम्बर को, देश विदेश से लगभग एक लाख तीर्थयात्रियों एवं कम से कम 15 राष्ट्रों के वरिष्ठ मंत्रियों एवं शिष्ठमण्डलों की उपस्थिति में सन्त पापा फ्राँसिस ने कोलकाता की मदर तेरेसा नाम से विख्यात नन्हीं सी धर्मबहन को सन्त घोषित किया। मदर तेरेसा ने विश्व के अनचाहे, निराश्रित, परित्यक्त एवं समाज से बहुष्कृत लोगों की सेवा में अपना सारा जीवन अर्पित कर दिया था। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में 12 वरिष्ठ सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारियों का शिष्ठमण्डल भी सन्त घोषणा समारोह में शरीक हुआ। आधिकारिक शिष्ठमण्डल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी ने भी सन्त घोषणा समारोह में शिरकत की।     

काथलिक कलीसिया के करुणा को समर्पित वर्ष के दौरान मदर तेरेसा को सन्त घोषित कर सन्त पापा फ्राँसिस सम्पूर्ण विश्व के लिये उन्हें दया और करुणा की आदर्श रूप में प्रकाशित करना चाहते हैं। सन्त पापा फ्राँसिस के लिये मदर तेरेसा दया का आदर्श हैं और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर  कलीसिया को सम्पूर्ण विश्व के निर्धनों एवं मन से घायल लोगों के लिये "करुणा का चिकित्सालय" बनना है।

कड़ी सुरक्षा के बीच, शनिवार सन्ध्या से हज़ारों श्रद्धालु सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के इर्द-गिर्द एकत्र होकर प्रार्थना में लीन रहे हैं तथा सैकड़ों तीर्थयात्री दलों ने भक्ति गीतों द्वारा महागिरजाघर के प्राँगण को सजीव रखा है। मदर तेरेसा को क्यों सन्त घोषित किया जा रहा था तथा क्यों वे कलीसिया के लिये दया की आदर्श बनी इस सवाल के जवाब में मदर तेरेसा की जीवनी रचनेवाले काथलिक पुरोहित फादर लश जेरज़ी ने पत्रकारों से कहा, "मदर तेरेसा का जीवन दो स्तम्भों पर खड़ा था जो हैं, ईश्वर और मानव प्राणी।" उन्होंने कहा, "मदर ने लिंग, जाति, नस्ल, धर्म और संस्कृति हर प्रकार के अवरोध को पार किया तथा सम्पूर्ण सभ्यता की माँ बनी।" 

काथलिक कलीसिया के गढ़ रोम शहर तथा, विशेष रूप से, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के इर्द-गिर्द एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का कड़ा इन्तजाम किया गया है। रोम पुलिस ने एक हज़ार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को लगाया तथा सेना भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। वाटिकन के इर्द-गिर्द सभी रास्तों पर आवाजाही रोक दी गई है तथा इसके एयरस्पेस को भी बन्द रखा गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.