2016-09-03 17:47:00

वाटिकन उद्यान में अपारेचिदा की माता मरियम की प्रतिमा का उद्घाटन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 3 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन की वाटिका में स्थापित अपारेचिदा की माता मरियम की प्रतिमा का उद्घाटन करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने 3 सितम्बर को माता मरियम से प्रार्थना की कि वे गरीब, बहिष्कृत, बुजूर्गों, गलियों में भटकते बच्चों के ऊपर दया दृष्टि करें।

उन्होंने कहा, ″मैं प्रसन्न हूँ कि अपारेचिदा की माता मरियम की प्रतीमा वाटिका में स्थापित की गयी है।″ उन्होंने माता मरियम से प्रार्थना की कि वे परित्यक्त लोगों पर ध्यान दें तथा हर प्रकार के शोषण के शिकार लोगों पर अपनी करुणा का हाथ फेर दें। अपने लोगों को सामाजिक न्याय दिलायें तथा अपने पुत्र येसु का स्नेह प्रदान करें।″  

संत पापा ने ब्राजील के लोगो के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, हम यह प्रार्थना ब्राजील के सभी लोगों के लिए करते हैं कि उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हो। जिस कृपा को गरीब व्यक्तियों ने प्राप्त किया था आज हम सब प्राप्त कर सकें विशेषकर, जिन्हें रोजगार एवं शिक्षा की आवश्यकता है और जो मानव प्रतिष्ठा से वंचित हैं।″  

समारोह में अपारेचिदा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रेमन्डो दमासेनो अस्सीस, वाटिकन राज्य के परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष जुसेपे बेरतोने थे।

ज्ञात हो कि अपारेचिदा की माता मरियम ब्राजील के काथलिकों की संरक्षिका मानी जाती हैं। इतिहास के अनुसार तीन मछवारों ने इसे पाया था जिन्होंने धन्य कुँवारी मरियम से प्रार्थना करने के पश्चात् चमत्कारिक रूप से बहुत अधिक मछलियाँ पकड़ी थीं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.