2016-09-02 16:06:00

हम पृथ्वी की देख-रेख करें और जीवन बचाये


अमेरीका आर्जेटीनाः शुक्रवार, 02 सितम्बर 2016 (फीदेस न्यूज) आर्जेटीना के काथलीक समुदाय ने 01 सितम्बर को प्रकृति की सुरक्षा हेतु द्वितीय विश्व प्रार्थना दिवस के अवसर पर पृथ्वी की रक्षा हेतु “आइए हम पृथ्वी की देख-रेख करें और जीवन बचाये” को एक वार्षिक विषयवस्तु के रुप में चुना है जिसका समापन 30 अक्टुबर 2017 को किया जायेगा।

फीदेस समाचार को दिया गये सूचना के अनुसार यह पहल संत पापा फ्रांसिस के पर्यावरण पर आधारित विश्व पत्र “लौओदातो सी” से संबंधित है जिसके तहत आर्जेटीना की कलीसिया ने प्रकृति के महत्व और मानवीय कृत्यों के कारण पृथ्वी पर दुष्प्रभाव और इसके प्रभाव जो पूरे मानव परिवार विशेषकर ग़रीबों पर हो रहा है अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहती है। मानव परिवार के सामान्य निवास पृथ्वी की रक्षा की इस महत्वपूर्ण चुनौती का प्रतिउत्तर देना अनिवार्य है। इस विषयवस्तु के तहत काथलीक समुदाय के आयोजक उन लोगों को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे जो एक स्थायी वैश्विक विकास के कार्य में संलग्न हैं जिससे वे पृथ्वी के भविष्य, व्यक्तिगत और समुदायिक जीवन ज़ीने की शैली में परिवर्तन के अलावा व्यक्तिगत और समुदायिक तौर पर पृथ्वी की सुरक्षा हेतु पहल जैसे मुद्दों पर विचार मंथन करते हुए उनका कार्यान्वयन कर सकें।

आर्जेटीना काथलीक समुदाय के अलावे अन्य कलीसियों और सामाजिक समुदाय के तत्वधान आयोजित इस समारोह के तदोपरान्त कई वार्षिक कार्यक्रमों की रुप रेखा तैयार की गई जिसमें वसंत उत्सव मनाने के साथ युवा विद्यार्थियों के लिए युजैन की तीर्थयात्रा को रेखांकित किया गया।  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.