2016-09-02 16:16:00

विश्व शांति दिवस के अवसर पर संत पापा की आसीसी यात्रा की रुप रेखा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 02 सितम्बर 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस विश्व शांति दिवस के अवसर पर इटली स्थित आस्सीसी का तीर्थयात्रा 20 सितम्बर को करेंगे।

वाटिकन कार्यालय द्वारा निर्गत समाचार के मुताबिक वे 20 सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे हेलिकॉप्टर से अपनी उड़ान भरते हुए “मिगागीली” दूतों की संत मरिया के खेल मैदान में ग्यारह बजकर पाँच मिनट में पहुँचेंगे जहाँ उनका स्वागत असीसी के महाधर्माध्यक्ष दोमनिको सोरेन्तीनों, धर्माध्यक्ष गावल्दो तादीनो, उम्बीया प्रान्त के राष्ट्रपति कातियुशय मारिनी और आसीसी के मेयर स्तेफानो प्रोइएत्ती के द्वारा किया जायेगा।
वे साढ़े ग्याराह बजे आसीसी के पवित्र मठ में पहुँचेंगे जहाँ उनका स्वागत पुरोहित मऊरो गाम्बेती मठाधिकारी, प्रधिधर्माध्यक्ष  बारथोलोमियो प्रथम, मुस्लिम प्रतिनिधि माननीय जस्टिन वेल्बी, कान्तरबेरी के धर्माध्यक्ष अफेरेम द्वितीय, अन्तीयोख कलीसिया के सिरो आर्थोडोक्स प्रधिधर्माध्यक्ष, एक यहूदी प्रतिनिधि और जापान तेन्दाई समुदाय के सर्वोच्च अधिकारी के द्वारा स्वागत किये जायेंगे। वहाँ से वे एक साथ सीक्सतुत चौथे के मठ में जायेंगे जहाँ उनका स्वागत विश्व से विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और उम्बिया के धर्माध्यक्षों के द्वारा किया जायेगे। इस मुलाकात उपरान्त वे उन सबों के आलवे युद्ध के शिकार कुछ लोगों के साथ मिलकर पवित्र मठ के भोजनालय में भोजन ग्रहण करेंगे जहाँ संत एगिदियो समुदाय के अधिकारी मार्को इम्बलीयस्तो प्रधिधर्माध्यक्ष की 25वीं वर्षगाँठ की घोषणा करेंगे।

भोजन के बाद 3.15 में संत पापा फ्राँसिस विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। चार बजे शांति हेतु प्रार्थना विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। संत फ्रांसिस के महागिरजाघर में ख्रीस्तीयों हेतु अन्तर धार्मिक प्रार्थना का आयोजन किया गया है जिसे के बाद सभी धर्मों के प्रतिभागी एक दूसरे से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए संत फ्रांसिस आसीसी के प्रांगण में समारोह के समापन हेतु एकत्रित होंगे। यहाँ विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा युद्ध पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शांति के संदेश पढ़े जायेंगे और अंत में संत पापा अपना संदेश देते हुए बच्चों के बीच शांति हेतु निवेदन करेंगे। इसके पश्चात युद्ध के शिकार लोगों के लिए मौन प्रार्थना होगी। तदोपरान्त शांति अपील हेतु हस्ताक्षर किये जायेंगे और दो जलती मोमबत्तियों के मध्य इसका आदान-प्रदान किया जायेगा। इस तरह कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद 6.30 बजे संत पापा सबों से विदा लेते हुए संत मरिया हवाई पट्टी को रवाना होंगे और वहाँ से रोम की उड़ान भरते हुए 7.35  बजे वाटिकन पहुँचेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.