2016-09-01 16:32:00

मुस्लिम समुदाय ने आक्रमण के लिए ख्रीस्तीयों से माफी मांगी


फैसलाबाद, बृहस्पतिवार, 1 सितम्बर 2016 (एशियान्यूज): फैसलाबाद के खुशल शहर में ख्रीस्तीयों पर किये गये हिंसक आक्रमण के लिए मुस्लिम समुदाय ने माफी मांगी और मेल-मिलाप का रास्ता अपना कर समस्या को सुलझाया।

एशियान्यूज अनुसार दो सप्ताह पहले मुसलमानों के एक दल ने स्थानीय ख्रीस्तीयों पर आक्रमण किया किन्तु कई बैठकों एवं बहस के बाद दोनों समुदायों के बीच मेल-मिलाप स्थापित हो गया।

घटना 19 अगस्त की है जब 22 वर्षीय अदनन मसीह नामक एक ख्रीस्तीय ने काम से घर लौटते वक्त मोटर साईकिल पर सवार एक मुसलमान को गलती से धक्का मारा। अपनी गलती के लिए बार-बार माफी मांगने के बावजूद मोटर साईकल पर सवार व्यक्ति ने अदनान मसीह की जमकर पिटाई की तथा लोगों के साथ मिलकर ख्रीस्तीयों के घरों पर भी आक्रमण किया। इस घटना के कारण चार लोगों को अस्पताल जाना पड़ा। अदनान को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना के तीन दिनों बाद 22 अगस्त को ख्रीस्तीय नेताओं ने मानव अधिकार कार्यकर्ता रोबिन दानिएल तथा जोर्ज क्लेमेंट ने पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज करायी तथा ख्रीस्तीयों की सुरक्षा की मांग की। 26 अगस्त को खुशल टाउन के ख्रीस्तीय समुदाय के नेताओं ने एक सभा बुलाकर इस मुद्दे पर विचार किया। उस दिन उन्होंने दो समितियों का गठन किया तथा निश्चय किया कि पूरा समुदाय अधिकारियों से मुलाकात करेगा। इस मुलाकात द्वारा वे बड़े पैमाने पर हमले और आपराधिक इरादे से अतिक्रमण पर आपराधिक कोड को लागू करने की मांग रखना चाहते थे।

28 अगस्त को मानव अधिकार के प्रांतीय मंत्री एवं अल्पसंख्यक खलील ताहिर संधू फैसलाबाद के दौरे पर पहुंचे। समुदाय के नेताओं ने खुशल शहर में ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच तनाव की बात उन्हें बतायी। मंत्री ने उन्हें उनके बीच संबंध को बनाये रखने पर जोर दिया जिसके बाद दोनों धर्मों के नेता एक साथ मिले।

रोबिन दानिएल ने एशिया न्यूज़ को बतलाया कि सभा का परिणाम असाधारण था। उन्होंने कहा, ″शहर के इतिहास में यह पहली बार है जब 60 मुसलमानों ने सार्वजनिक रूप से अपने हिंसक कार्यों के लिए माफी मांगा तथा प्रण किया कि शांति पूर्वक जीने वाले ख्रीस्तीयों को कोई मौखिक नुक़सान नहीं पहुंचायेंगे।″

रोबिन ने सभी नेताओं को धन्यवाद दिया जिन्होंने मेल-मिलाप के इस रास्ते का समर्थन किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.