2016-08-31 16:11:00

संपूर्ण मानवीय विकास सेवा सम्बन्धी नये विभाग की स्थापना


वाटिकन सिटी, बुधवार, 31 अगस्त 2016 ( सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 31 अगस्त को “मोतू प्रोप्रियो” अर्थात् स्वप्रेरणा से रचित पत्र की घोषणा कर संपूर्ण मानवीय विकास सेवा सम्बन्धी नये विभाग की स्थापना की । तथा कार्डिनल पीटर कोडवो अप्पिया टर्कसन को इस नये विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब तक वे न्याय और शांति हेतु परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष थे।

संत पापा ने मोतू प्रोप्रियो में लिखा, ″अपने अस्तित्व एवं कार्यों द्वारा कलीसिया सुसमाचार के प्रकाश में मानव के समग्र विकास को प्रोत्साहन देने हेतु बुलाई गयी है। यह विकास तभी सम्भव होगा जब न्याय, शांति और सृष्टि की देखभाल की अनुपम अच्छाई में भाग लिया जाए। प्रेरित संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी, अपने कार्यों में इस मूल्य की पुष्टि देते हुए निरंतर उन संस्थाओं को समर्थन देते है जो उनके साथ सहयोग करते हैं ताकि वे उन महिलाओं और पुरुषों की आवश्यकताओं की पूर्ति बेहतर तरीके से कर सकें जिनकी सेवा के लिए वे बुलाये गये हैं।″  

संत पापा ने विभाग की स्थापना का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, ″परमधर्मपीठ इन क्षेत्रों की देखभाल कर सके और साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य एवं उदार कार्यों में उन्हें मदद दे सके, अतः मैं मानव के समग्र विकास को प्रोत्साहन देने हेतु एक विभाग की स्थापना करता हूँ। यह विभाग विशेष रूप से विस्थापित, जरूरतमंद, बीमारों, बहिष्कृत एवं हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों, कैदियों, बेरोजगार एवं सशस्त्र लड़ाई, प्राकृतिक आपदा और सभी प्रकार की गुलामी एवं शोषण के मामलों पर ध्यान देगा।″

संत पापा ने कहा कि नया विभाग 1 जनवरी 2017 से अस्तित्व में आयेगा तथा इसके साथ ही चार समितियाँ न्याय एवं शांति के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति, परमधर्मपीठीय कोर उनुम समिति, अप्रवासियों एवं विस्थापितों के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति का विलय हो जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.