2016-08-31 15:56:00

संत पापा द्वारा विकलांगों के लिए बनी "लौदातो" मिनीवैन पर आशीष


वाटिकन सिटी, बुधवार, 31 अगस्त 2016 ( सेदोक) : वाटिकन कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार, 31 अगस्त को संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण में आम दर्शन समारोह के पूर्व "लौदातो" मिनीवैन पर आशीष प्रदान दी।

यह मिनीवैन U.N.I.T.A.L.S.I अर्थात (इतालवी संघ का लूर्द और अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ हेतु बीमारों का परिवहन) विकलांग लोगों की तीर्थयात्रा के लिए विशेष रुप से बनाया गया है। डीजल से चलने वाले इस वैन को विद्युत उर्जा से चलाया जा रहा है। संत पापा फ्राँसिस के पर्यावरण पर आधारित प्रेरितिक पत्र“ लौदातो सी” के आदर में मिनीवैन का नाम “ बोलजानो” से बदल कर “ लौदातो” कर दिया गया है।

संघ के अध्यक्ष अन्तोनीनो ने कहा,  हमारी संस्था सृष्टि के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए समाज के कमजोर लोगों के सम्मान और सेवा में संलग्न है।

इस अवसर पर इटली परिवहन संघ बोलजानो के अध्यक्ष एनरिको ब्रोकानेल्लो और जयंती के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अलेकसान्द्रो पीन्ना उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.