2016-08-31 15:45:00

भुकंप पीड़ितों के अंतिम संस्कार हेतु संत पापा के प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष क्राजेस्की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 31 अगस्त 2016 ( सेदोक) : मध्य इटली में 24 अगस्त को हुए भूकंप से अमात्रीचे शहर में मारे गये लोंगों के अंतिम संस्कार हेतु ख्रीस्तयाग में भाग लेने हेतु संत पापा फ्राँसिस ने अपने प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष कोनार्ड क्राजेस्की को भेजा। संत पापा फ्रांसिस ने जल्द ही भूकंप क्षेत्र का दौरा करने का वादा किया है।

30 अगस्त को अमात्रीचे शहर के 28 भूकंप पीड़ितों का अंतिम संस्कार किया गया। मोन्सिन्योर कोनार्ड क्राजेस्की ने पीड़ितों के परिवारों के दुःख में सहभागी होते हुए संत पापा की ओर से भेजी गई रोजरी माला दी।

विदित हो कि पीड़ितों को अंतिम बिदाई देने के लिए ईटली के राष्ट्रपति सरजो मत्तरेला, प्रधानमंत्री मत्तेयो रेन्ज़ी और कुछ सदन के सदस्य भी उपस्थित थे। अकुमोली और अमात्रीचे शहर में भूकंप पीड़ितों की संख्या 242 हो गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.