2016-08-30 14:18:00

मदर तेरेसा की संत घोषणा समारोह में भाग लेने हेतु आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल की घोषणा


नई दिल्ली, मंगलवार, 29 अगस्त 2016 (ऊकान) : वाटिकन में 4 सितम्बर को मदर तेरेसा की संत घोषणा समारोह में भाग लेने हेतु आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, एक प्रख्यात वकील, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय परिषद के महासचिव के साथ भाजपा और कांग्रेस नेता भी शामिल है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में 11 प्रतिनिधिमंडल में, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद के.वी. थॉमस, गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, प्रख्यात वकील हरीश साल्वे, तीन लोकसभा सांसद – अंतो अंतोनी (कांग्रेस), जोस के. मणि (केरल कांग्रेस), कॉनरोड संगमा (नेशनल पीपुल्स पार्टी), भाजपा नेता के.जे. अल्फोंस और भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय परिषद के महासचिव धर्माध्यक्ष थेओदोर मसकरेनहास हैं

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी एवं खाद्य प्रसंस्करण के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर और विदेश मंत्रालय की सचिव सुजाता मेहता भी शामिल होंगी।

मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि मदर तेरेसा की संत घोषणा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीतिक मंजूरी दी जा चुकी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.