2016-08-29 16:36:00

संत पापा ने सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस का स्मरण दिलाया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 1 सितम्बर को सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस के अवसर पर प्रार्थना करने का अह्वान किया। 

सीएनएस न्यूज़ के अनुसार सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस की स्थापना ऑर्थोडॉक्स कलीसिया द्वारा सन् 1989 ई. में हुई थी।

6 अगस्त 2015 को निर्गत पत्र में संत पापा फ्राँसिस ने न्याय एवं शांति के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन तथा ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कूर्ट कोच को सम्बोधित कर सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनाने की बात कही थी।

उन्होंने पत्र में लिखा था, ″सृष्टि की देखभाल हेतु वार्षिक विश्व प्रार्थना दिवस, प्रत्येक विश्वासी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से एक उपयुक्त अवसर प्रदान करेगा ताकि वे  सृष्टि के सेवक होने  की अपनी व्यक्तिगत बुलाहट को सुदृढ़ कर सकें एवं ईश्वर की सुन्दर रचना के लिए उन्हें धन्यवाद दे सकें जिसको उन्होंने मानव जाति को सौंपा है। साथ ही साथ, प्रकृति की रक्षा के लिए उनसे कृपा की याचना कर सकें और जिस दुनिया में हम निवास करते हैं उसके विरुद्ध अपराध के लिए क्षमा मांग सकें।″ 

रविवार को देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों को सृष्टि की रक्षा हेतु विश्व प्रार्थना दिवस का स्मरण कराते हुए सम्बोधित कर कहा, ″आगामी बृहस्पतिवार, 1 सितम्बर को हम, ऑर्थोडोक्स कलीसिया और अन्य कलीसियाओं के भाई बहनों के साथ सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस मनायेंगे।″

उन्होंने आशा जतायी कि यह पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति सम्मान एवं जीवन की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का एक अवसर होगा।  








All the contents on this site are copyrighted ©.