2016-08-26 15:19:00

हमें न छोडें हमारा कुछ नहीं बचा, अस्कोली के धर्माध्यक्ष


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (वीआर) बुधवार को मध्य इटली में आये भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित धर्माप्रान्तों में से एक अस्कोली पिचेनो के धर्माध्यक्ष जोन दएरकोल ने पेसकारा देल त्रोन्तो में अपने धर्मप्रान्त के लोगों को सांत्वना देते हुए उनकी हौसला आफजाई की।

वाटिकन रेडियो के देबोरा देनीनी को बृहस्पतिवार दिये गये अपने एक साक्षात्कार में धर्माध्यक्ष ने कहा, “इस समय एक वाक्य जो बार-बार हमारे समक्ष आता, वह यह है कि “हमें न छोड़ें क्योंकि हमारा सब कुछ खत्म हो चुका है।”   

उन्होंने कहा कि बुधवार की रात अस्कोली लौटने के पूर्व वे अपने लोगों के साथ पेसकारा देल त्रोन्तो में थे जहाँ लोग भुकम्प झटके से भयभीत बाहर सोने को बाध्य थे।

उन्होंने बतलाया कि वे पेसकारा देल त्रोन्तो में गिरजाघर के मलबे को खोद कर देखा तो उन्हें आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। “मैं मलबे से क्रूस को अपने हाथों से निकाला और मैंने माता मरियम, सदैव हमारी सहायिका की एक प्रतिमा को एकदम सही सलामत पाया जो गिरजा घर की एक मात्रा प्रतिमा सुरक्षित रह गई है।”

उन्होंने बुधवार की संध्या आस्कोली पीचीनो के मासोनी अस्पताल में ख्रीस्तयाग अर्पित किया। “यह एक द्रवित करने वाला यूखरीस्त बलिदान था जो हमें येसु के मरण और उसने दुःखों की याद दिला गयी क्योंकि लोग अपने मृत प्रियजनों और छोटे बच्चों को अपनी गोद में लिए हुए थे।”

संत पापा फ्रांसिस ने बुधवार को अपने आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा माला को स्थगित करते हुए भूकंप पीड़ितों हेतु रोजरी माला विन्ती की अगुवाई की थी।

धर्माध्यक्ष ने अपनी आंखों देखे हाल को साझा करते हुए कहा “कल एक माता ने स्वयंसेवी दल के एक सदस्य को गले लगते हुए रोजरी पकड़ कर दिन भर अपना समय बिताया। भुकम्प में उसकी माता और बेटे मलबे में दब गये। वह बेतहाशा उनके जिन्दा रहने के चमत्कार की आस में थी जो कभी नहीं हुआ। उसने मुझ से कहा, ईश्वर ने यही चाहा, येसु की इच्छा यही रही।”   








All the contents on this site are copyrighted ©.