2016-08-25 17:02:00

संत पापा ने यूक्रेन में शांति की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा ने यूक्रेन में शांति की अपील दोहराई। उन्होंने संघर्ष में शामिल सभी दलों एवं अंतरराष्ट्रीय समितियों से यह आग्रह किया कि वे संघर्ष के समाधान के प्रयासों को समर्थन प्रदान करें तथा बंधकों को रिहा करें एवं मानवीय आपात स्थिति के प्रति अपना प्रत्युत्तर दें।  

संत पापा की यह अपील यूक्रेन की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयी है जो सोवियत संघ से स्वतंत्रता की 25वीं वर्षगाँठ मना रहा है।

संत पापा ने कहा, ″इन विगत सप्ताहों में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने पूर्वी यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। आज जब यह प्यारा देश राष्ट्रीय दिवस मना रहा है जो स्वतंत्रता प्राप्ति की 25वाँ वर्षगाँठ है। मैं शांति के लिए उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ तथा संघर्ष में शामिल सभी दलों एवं अंतरराष्ट्रीय समितियों से अपना अपील दोहराता हूँ कि वे संघर्ष के समाधान के प्रयासों को समर्थन दें तथा बंधकों को मुक्त करें एवं मानवीय आपात स्थिति को प्रत्युत्तर दें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.