2016-08-24 16:50:00

हजारों नाबालिगों का संयुक्त राज्य की ओर पलायन


 वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 अगस्त 2016 (वेटिकन रेडियो) : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) के एक रिपोर्ट का कहना है कि मध्य अमेरिका से हजारों बच्चे मैक्सिको सीमा क्षेत्र से होते हुए संयुक्त राज्य तक पहुँचने की कोशिश कर रहे है। 

इस साल के पहले छह महीनों में अमेरिकी सीमा तथा उसके आसपास अभिभावकों के बिना लगभग 26,000 बच्चों को हिरासत में लिया गया है।

मैक्सिको के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने 16,000 आप्रवासी बच्चों और युवाओं को गिरफ्तार किया है तथा इस क्षेत्र में तीस हजार आप्रवासी परिवारों के रहने का भी पता चला है

ज्यादातर लोग ग्वाटेमाला, होन्डुरास और एल साल्वादोर से हैं जो अत्यधिक गरीबी और आपराधिक गिरोहों से परेशान हैं 8 साल के बच्चों को बल पूर्वक अपने गिरोह में भर्ती कर लेते हैं। उन बच्चों को जो उनकी आज्ञा का पालन नहीं करते हैं अक्सर उनकी हत्या कर दी जाती है। दुनिया में सबसे खराब हत्या दर इन तीन देशों में है।

गैर-सरकारी संगठनों का अनुमान है हर साल मध्य अमेरिकी 20,000 आप्रवासी तथाकथित 'एल डोराडो' जाने के रास्ते में मेक्सिको से गायब हो जाते हैं। अक्सर वे ड्रग उत्पादक संघ और आपराधिक गिरोहों द्वारा अपहरण कर लिए जाते हैं और फिर उनके परिवारों के पास तीन विकल्प रह जाता है, एक फिरौती का भुगतान करें, दूसरा उनके गिरोह में शामिल हों या मौत को स्वीकार करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.