2016-08-24 16:52:00

इटली भूकंप पीड़ितों हेतु संत पापा ने रोजरी माला विन्ती की अगुवाई की


वाटिकन सिटी, बुधवार 24 अगस्त 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत प्रेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में जमा हुए हज़ारों विश्वासियों और तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा

प्रिय भाइयो एवं बहनो सुप्रभात,

मैंने बुधवार को सामान्यतः होने वाले आमदर्शन समारोह हेतु येसु की करुणा पर अपनी धर्मशिक्षा तैयार की थी लेकिन इटली के पेरुजा शहर में कल रात हुए भंयकर भूकंप में सारा शहर जमींदोज हो गया और इसमें बहुत सारे लोगों मारे गये और कई घायल हुए हैं। मैं इस भूकंप से पीड़ित लोगों और इस आपदा में अपने प्रिय जनों को खो दिये परिवारों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता तथा शोकित और भयभीत लोगों का आलिंगन करते हुए उन्हें अपना आध्यात्मिक सामीप्य अर्पित करता हूँ। अमात्रीचे के मेयर ने अपनी खबर में हमें बतलाया कि शहर का नामोनिशान मिट गया है मारने वालों में कई बच्चे शामिल हैं। यह हमारे लिए एक हृदय विदारक घटना है। अतः मैं रियेती धर्माप्रान्त के सभी लोगों के साथ अस्कोली पीचेनो, लासियो, ऊबिया और मारचेसे प्रान्त के लोगों को भी अपनी सहानुभूति अर्पित करते हुए इस बात का आश्वासन दिलाता हूँ कि पूरी माता कलीसिया इस दुःख की घड़ी में आप के साथ है और आप सभों का मातृत्वमय प्रेमालंगन करते हुए प्रार्थना का आश्वासन देती है।

संत पापा ने सभी स्वयं सेवी और सामाजिक सुरक्षा कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने राहत कार्य हेतु अपनी तत्परता दिखलाई। उन्होंने कहा कि हम एक साथ मिलकर इस जलजले से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें कि येसु जो करुणा से द्रवित होकर अपने लोगों हेतु कार्य किये, भूकंप पीड़ितों को माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा अपनी सांत्वना और शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा “हमारे हृदय येसु के करुणामय हृदय की तरह द्रवित हों”। संत पापा ने इस सप्ताह की धर्मशिक्षा माला को अगले बुधवार तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा आइए हम अपने पीड़ित भाई-बहनों हेतु दुःख के रहस्यों पर चिंतन करते हुए रोजी माला विन्ती करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.