2016-08-23 14:05:00

मदर तेरेसा की प्रतिमा कोलकाता में स्थापित होगी


कोलकाता, मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (ऊकान) : कोलकाता के महाधर्माध्यक्ष थॉमस डीसूजा ने 19 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि धर्माध्यक्ष निवास में मदर तेरेसा की एक आदमकद कांस्य प्रतिमा को संत जोन पॉल द्वितीय की प्रतिमा के बगल में स्थापित किया जाएगा।

मदर तेरेसा की प्रतिमा की स्थापना उसके जन्मदिन की पूर्व संध्या 25 अगस्त को एक विशेष समारोह के साथ किया जाएगा ।

कोलकाता में मासेदोनिया गणराज्य द्वारा नियुक्त वाणिज्य-दूत श्री नमित बाजोरिया ने मदर तेरेसा की प्रतिमा को उपहार में दिया है। वे विभिन्न परोपकारी गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं।

प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य कोलकाता स्थित चर्च आर्ट द्वारा किया जाएगा जो गिरजाघरों, स्कूलों और संग्रहालयों में कला के विभिन्न कार्यों में संलग्न है।

मदर तेरेसा का जन्म सन् 1910 ई. में मासेदोनिया गणराज्य की राजधानी स्कोपेय में हुआ था वहाँ की सरकार ने इस महीने घोषणा की है कि मदर तेरेसा की संत घोषणा के उपलक्ष में मासेदोनिया में कई कार्यक्रमों के प्रदर्शन होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.