2016-08-23 11:54:00

फिलीपिन्स के धर्माध्यक्षों द्वारा प्राणदण्ड पर स्रोत-पुस्तक जारी


मनीला, मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (सेदोक): फिलीपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों के कारावास प्रेरिताई आयोग ने प्राणदण्ड पर रोक लगाने हेतु सज़ा-ए-मौत एवं दृढ़ न्याय पर एक स्रोत पुस्तक जारी है।     

“Affirm an option for life” शीर्षक के अन्तर्गत 88 पृष्ठों वाली स्रोत पुस्तक मौत की सज़ा तथा चंगाई प्रदान करनेवाले न्याय से संबंधित बुनियादी जानकारी, मुद्दों एवं विभिन्न पहलुओं पर आलोक प्रदान करती है।

कारावास प्रेरिताई आयोग के कार्यकारी सचिव रोडोल्फो दियामान्ते ने बताया कि पुस्तक का उद्देश्य लोगों को प्राण दण्ड पर शिक्षा देना है। उन्होंने कहा, "हमारे समक्ष एक बार फिर यह चुनौती है कि हम जीवन के प्रश्न पर अपने शिक्षा अभियान को मज़बूत करें।" 

उन्होंने कहा, "प्राणदण्ड को फिर से लागू करने के लिये एक अभियान जारी है और हमारा विचार है कि उक्त पुस्तक यह स्पष्ट करने में सक्षम होगी कि प्राणदण्ड को क्यों फिर से लागू नहीं किया जाना चाहिये।"  

मनीला में 15 अगस्त को “Affirm an option for life” स्रोत पुस्तक जारी की गई थी। फिलीपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों के कारावास प्रेरिताई आयोग ने इस नवीन पुस्तक की 3000 प्रतियाँ मुद्रित की हैं जो फिलीपिन्स के राष्ट्रपति सहित राष्ट्र के विधि निर्माताओं तथा कुछ लोगों में वितरित की जायेंगी।

फिलीपिन्स की काथलिक कलीसिया ने इससे पूर्व सन् 1996 में भी प्राण दण्ड की निरर्थकता पर एक पुस्तक जारी की थी।

नई पुस्तक में क़ैदियों के साथ बेहतर सुलूक हेतु सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कहे शब्द भी निहित है। कारावास प्रेरिताई आयोग के कार्यकारी सचिव रोडोल्फो दियामान्ते की आशा है कि यह पुस्तक राष्ट्र में "मार डालनेवाली संस्कृति" का विरोध करने में सहायक सिद्ध होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.