2016-08-23 12:00:00

इथियोपिया में शांतिपूर्ण वार्ताओं का कलीसियाओं ने किया आह्वान


जिनिवा, मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (सेदोक): इथियोपिया के आदिस-आबेबा में हिंसक प्रदर्शनों के उपरान्त शांति हेतु काथलिक धर्माध्यक्षों की अपील के साथ संयुक्त होते हुए सोमवार को कलीसियाओं की विश्व समिति (डब्ल्यूसीसी) ने राष्ट्र में शांतिपूर्ण वार्ताओं द्वारा समस्याओं के समाधान का आह्वान किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ओरोमिया एवं अमहारा में विगत दो सप्ताहों के दौरान हुए प्रदर्शनों में कम से कम 100 प्रदर्शनकर्त्ताओं की हत्या हो गई है। स्थानीय कलीसियाई अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच अभी भी हिंसा जारी है तथा स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण बनी हुई है।   

जिनिवा स्थित कलीसियाओं की विश्व समिति (डब्ल्यूसीसी) में अन्तरराष्ट्रीय मामलों के निर्देशक पीटर प्रोव ने सोमवार को एक अपील जारी करते हुए कहा, "इथियोपिया के विभिन्न क्षेत्रों में  विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों के लिये हम शोक मनाते हैं तथा प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध हिंसा एवं गिरफ्तारियों पर गहन खेद व्यक्त करते हैं।"

उन्होंने कहा, "कानून प्रवर्तन अधिकारियों से हम अपील करते हैं कि निहत्थे नागरिकों पर अत्यधिक बल का प्रयोग न करें अपितु प्रदर्शनकारियों को उदार वार्ताओं के लिये प्रोत्साहित करें।"    

विश्व के समस्त ख्रीस्तानुयायियों से श्री पीटर प्रोव ने अनुरोध किया कि वे इथियोपिया के लोगों के लिये प्रार्थना करें। उन्होंने कहा, "प्रभु ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं कि सभी पक्ष सामाजिक न्याय एवं मानव प्रतिष्ठा पर आधारित बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु एकता के सूत्र में बँधेंगे।"   

इससे पूर्व इथियोपिया के काथलिक धर्माध्यक्षों ने भी इथियोपिया में शांतिपूर्ण वार्ताओं की कामना करते हुए हिंसा की समाप्ति तथा राष्ट्र के विकास पर ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह किया था।

विश्व की लगभग 350 विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसियाएँ "कलीसियाओं की विश्व समिति (डब्ल्यूसीसी)"  की सदस्यएं हैं। इसकी स्थापना सन् 1948 ई. में की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.