2016-08-22 16:03:00

संत पापा द्वारा ब्राजील में राष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस को संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील में 17वीं राष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस को दिए अपने संदेश में अमाजोन प्रांत के लोगों के प्रति अपने स्नेह की अभिव्यक्ति की।

ब्राजील में राष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉन्ग्रेस 15 से 21 अगस्त को बेलेम में सम्पन्न हुई।

संत पापा ने कहा कि जब हम सुसमाचार प्रचार एवं बपतिस्मा हेतु येसु की बुलाहट पर चिंतन करते हुए नवीन सुसमाचार प्रचार को पूरे विश्व में फैलाने का प्रोत्साहन दे रहे हैं तब हमें सुसमाचार प्रचार की बीती बातों का स्मरण करना चाहिए जिसमें हम ईश्वर की कृपा पर चिंतन कर सकते हैं जो हमेशा कृपा के धनी हैं तथा सभी लोगों को ख्रीस्त की मुक्ति को प्राप्त करने के लिए निमंत्रण देते हैं। 

ब्राजील को दिए अपने संदेश में संत पापा ने अमाजोन एवं ब्राजील के सभी क्षेत्रों की कलीसियाई नेताओं के प्रति स्नेह प्रकट किया।

उन्हें प्रोत्साहन देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास को दृढ़ करने, धर्मशिक्षा देने, प्रार्थना करने तथा सभी के लिए उदार कार्यों का सम्पादन करने हेतु आप स्थानीय कलीसिया पर विशेष जोर दें जो एक परिवार है जिसमें भावी ख्रीस्तीय एवं मिशनरी पैदा होते तथा शिक्षा प्राप्त करते हैं।

संत पापा का संदेश उनके विशेष दूत कार्डिनल क्लौदियो ह्यूमेस ओ एफ एम द्वारा प्रस्तुत किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.