वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): सेकुलर इंस्टीटूट के सदस्यों का प्रशिक्षण एवं संस्था में खुद के समर्पण की पहचान, ये ही दो विषयवस्तु हैं सेकुलर संस्थानों के विश्व सम्मेलन (सी.एम.आई.एस) की आमसभा का। जो रोम स्थित सलेशियानुम केंद्र में 21 से 25 अगस्त कर सम्पन्न होगी।
जानकारी के अनुसार सम्मेलन में सेकुलर संस्थानों के शीर्ष अधिकारी तथा सेकुलर संस्थानों के राष्ट्रीय एवं महाद्वीपीय समितियों के अध्यक्ष एक साथ मिलेंगे, जिसमें 5 महादेशों के 25 से अधिक देशों से 140 प्रतिभागी शामिल होंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन धर्मसंघी एवं धर्मसमाजियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ब्राज दी अविज़ 22 अगस्त को ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए करेंगे।
सम्मेलन के अन्य कार्यक्रमों में सीएमआईएस की विगत चार साल की रिपोर्ट एवं आगामी चार सालों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों का अवलोकन, सेकुलारिज्म प्रशिक्षण हेतु एक स्वाभाविक स्थल, विभिन्न संस्कृतियों एवं महादेशों से आने वाली खबरें, धर्मसंघी संस्थाओं के विकास, सुसमाचारी बुलाहटों के मूल्यों की खोज आदि पर विचार शामिल हैं।
सम्मेलन में सेकुलर इंस्टीट्यूट के प्रेरितिक संविधान ″प्रोविदा मातेर एक्लेसिया″ पर भी चिंतन किया जाएगा जिसको संत पापा पीयुस 12वें ने 1997 में मान्यता दी थी। सभा में एक महासमिति का गठन भी किया जायेगा।
बुधवार 24 अगस्त को सभा के प्रतिभागियों का संत पापा फ्राँसिस से विशेष मुलाकात होगी।
All the contents on this site are copyrighted ©. |