2016-08-16 11:49:00

पुर्तगाल में आग से पीड़ित लोगों को सन्त पापा ने भेजा संवेदना सन्देश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने पुर्तगाल में विगत कई दिनों से लगी आग से पीड़ित लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए एक सन्देश प्रेषित किया है।

उत्तरी पुर्तगाल में विगत कई दिनों से लगी आग के कारण जान माल की अपार क्षति हुई है। केवल मादेरा नामक द्वीप से ही कम से कम तीन लोगों के मरने की ख़बर मिली है, सैकड़ों मकान आग के हवाले हो गये हैं तथा हज़ारों लोग बेघर हो गये हैं।

आगजनी के शिकार लोगों के प्रति गहन संवेदना का प्रदर्शन करते हुए वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से आग से प्रभावित लोगों के प्रति एकात्मता का सन्देश प्रेषित किया है।

पुर्तगाल के फुनचाल नामक धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष अन्तोनियो कारहिल्लो को प्रेषित सन्देश में कहा गया कि सन्त पापा मादेरा के द्वीप में लगी भयंकर आग की ख़बर पाकर दुःखी हैं। सभी मृतकों को वे प्रभु ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते तथा उनके परिजनों के दुःख में शामिल होते हुए उनके लिये दिव्य सान्तवना की याचना करते हैं। बेघर हुए लोगों के प्रति वे एकात्मता प्रदर्शित करते तथा घायलों के शीघ्रलाभ हेतु मंगलयाचना करते हैं। आग से प्रभावित पुर्तगाल के समस्त लोगों से सन्त पापा निवेदन करते हैं कि इस दुखद घड़ी में वे प्रभु ख्रीस्त में अपनी आशा को बनाये रखें तथा पीड़ितों की हर सम्भव सहायता करें।

सन्त पापा फ्राँसिस का सन्देश सोमवार, 15 अगस्त को, माँ मरियम के स्वर्गोत्थान महापर्व के उपलक्ष्य में, फुनचाल धर्मप्रान्त के समस्त गिरजाघरों में आयोजित ख्रीस्तयाग समारोहों के दौरान पढ़ा गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.