2016-08-15 16:18:00

लोगों की सेवा हेतु रोम के करीतास केंद्रों के कार्य


इटली, सोमवार, 15 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): रोम की काथलिक कलीसिया के उदारता संगठन ने निश्चय किया है कि वह अगस्त माह में अवकाश का लाभ उठाते हुए विभिन्न उदार कार्यों का सम्पादन करेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार मरियम के स्वर्गोदग्रहण महापर्व के अवसर पर रोम के 49 केंद्रों में 250 स्वयंसेवक केन्टीन, हॉस्टेल, सराय एवं परिवारों को शरण देने वाले केंद्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।

स्वयंसेवकों के इस युवा दल में रोम और अन्य धर्मप्रांतों के सदस्य हैं जो विभिन्न केंद्रों के 1,800 लोगों के बीच खाद्य पदार्थों का वितरण करने में मदद करेंगे तथा 600 लोगों को रात्रि विश्राम हेतु सहायता देंगे।

करीतास रोम के संचालक अलबेर्तो ने जानकारी दी कि खाद्य पदार्थों के वितरण के अलावा पर्व के उपलक्ष्य में मनोरंजन एवं अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। 

इन कार्यक्रमों में संत जसिन्ता गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया जाएगा तथा कोल्ले ओपियो के संत जोन पौल द्वितीय केंद्र में भोजन परोसा जायेगा जहाँ रोम की महापौर विरिजिनिया रेस भी उपस्थित होंगी। वे स्वयंसेवकों का अभिवादन करेंगी तथा करीतास के अतिथियों के साथ भोजन में शामिल होंगी।

‘जोन पौल द्वितीय’ एक सूप किचन है जो रोम में ग़रीबों का स्वागत करने वाला सबसे बड़ा केंद्र है। इसकी स्थापना 5 अगस्त सन् 1983 ई. में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य है गरीबों को भोजन प्रदान करना तथा आतिथ्य सत्कार एवं सम्मान द्वारा मानव प्रतिष्ठा को प्रोत्साहन देना।

30 से अधिक सालों की सेवा में इस केंद्र ने हज़ारों लोगों को भोजन प्रदान किया है जिसमें कई स्वयंसेवक अपनी उदार सेवा प्रदान करते हैं। जोन पौल द्वितीय केंद्र में संत पापा जोन पौल द्वितीय एवं संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने दौरा कर उनके कार्यों को प्रोत्साहन दिया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.