2016-08-15 16:35:00

बंगलादेश करीतास द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद


ढाका, सोमवार, 15 अगस्त 2016 (एशियान्यूज़): काथलिक उदारता संगठन कारितास की बंगलादेश शाखा, कारितास बंगलादेश ने बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु कई प्रयासों को जारी किया है।

एशियान्यूज़ के अनुसार काथलिक करीतास के स्वयंसेवकों ने 1,650 परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4 हजार टका एवं सफाई किट वितरण किया है।

बँगला देश एक छोटा गरीब देश है जहाँ प्राकृतिक आपदाओं का कहर अक्सर देखने को मिलता है, 2016 की गर्मी के मौसम में 10 दिनों तक बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी।

बाढ़ के कारण 16 जिलों के करीब तीस हजार लोग प्रभावित हुए हैं। पानी एवं कीचड़ के कारण 15 हज़ार घर ध्वस्त हो चुके हैं।

बंगलादेश करीतास के आपदा प्रबंधन विभाग के शीर्ष अधिकारी पिन्टू विलीयम गोमेस ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हमने दो जिलों सीराजगंज एवं कुरीग्राम में सहायता सामग्री का वितरण किया है जो सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। अन्य जिलों में भी जल्द ही सहायता सामग्री वितरण की जायेगी।″

उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है किन्तु प्रभावित लोगों की संख्या ज्यों की त्यों है, ″हमने विसंक्रमण कीट का वितरण किया है जिसमें थैला, मग एवं अन्य आवश्यक मौलिक वस्तुएँ हैं ताकि लोग पेयजल सुरक्षित रूप से ले सकें।

सीराजगंज के बाढ़ पीड़ित हमिद इस्लाम ने कहा, ″सरकार ने हमें केवल सूखा खाद्य पदार्थ प्रदान किया है किन्तु स्टॉक तीन दिनों से खाली है जो पैसा हमने कारीतास से प्राप्त किया है उसके द्वारा हमें बड़ी सहायता मिली है मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूँ।″  

करीतास राजशाही के प्रांतीय संचालक डेनिस सी. बास्की ने जानकारी दी कि काथलिक स्वयं सेवकों ने प्रभावित समुदायों में स्वच्छता हेतु एक अभियान जारी किया है ताकि संक्रमण एवं महामारी से बचा जा सके।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.