2016-08-13 16:43:00

संत पापा ने वेश्यावृत्ति से बचायी गयी महिलाओं से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रोम स्थित एक शरणार्थी केंद्र का दौरा किया जहाँ उन 20 महिलाओं को रखा गया है जिन्हें उत्पीड़न से बचाकर यहाँ लाया गया है।

करुणा के जयन्ती वर्ष में महीने के एक शुक्रवार को अपनी आकस्मिक मुलाकात की प्रेरिताई को जारी रखते हुए संत पापा ने शरणार्थियों के लिए संचालित संत पापा जोन तेइसवें समुदाय का दौरा किया।

संत पापा ने अपने इस दौरे में उन 20 महिलाओं से मुलाकात की जिन्हें उनके देशों से देह व्यापार की तस्करी से मुक्त कर रखा गया है। ये महिलाएँ रोमानिया, अलबानिया, नाईजेरिया ट्यीनिशिया, यूक्रेन तथा इटली की हैं। जानकारी के अनुसार ये महिलाएँ कई तरह से शारीरिक शोषण की शिकार हुई हैं। 

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने कहा गया है कि संत पापा द्वारा इस शरणार्थी केंद्र का दौरा, मानव तस्करी के विरूद्ध संघर्ष करने का स्मरण दिलाता है जिसके संबंध में संत पापा ने कहा है कि यह मानवता के विरूद्ध एक बड़ा अपराध है, समकालीन समाज के शरीर में एक खुला घाव तथा ख्रीस्त के शरीर में एक कोड़ा है।

संत पापा जोन तेइसवें समुदाय के आध्यात्मिक संचालक फा. अलदो बोनआयूतो ने वाटिकन रेडियो से कहा, ″संत पापा ने उन महिलाओं पर हुए हिंसा तथा हर प्रकार की बुराई के लिए ख्रीस्तीय समुदाय की ओर से माफी मांगी।″ उन्होंने जानकारी दी कि संत पापा ने हरेक की दुःखद कहानी सुनी तथा उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। संत पापा ने साक्षात् रूप से उन महिलाओं की पीड़ा का अनुभव किया जिनमें से कई प्रताड़नाओं एवं मार के कारण पंगु हो चुके हैं अथवा शरीर के कई हिस्से कट चुके हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.