2016-08-13 17:07:00

संत पापा द्वारा ″मास पोर मेनोस″अभियान का समर्थन


अर्जेंटीना, शनिवार, 13 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ″मास पोर मेनोस″ (कम के लिए अधिक) अभियान का समर्थन किया है जो अर्जेंटीना में 10 से 11 सितम्बर को चलाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान देश के कमजोर लोगों को मदद करने हेतु चंदा जमा किया जायेगा।

वाटिकन राज्य सचिव द्वारा प्रेषित पत्र में संत पापा ने अभियान के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा, ″उन अनेक जरूरतमंद भाई-बहनों तक पहुँचने हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से भरपूर प्रयास करें जो अपने को समाज से बहिष्कृत महसूस करते हैं तथा उनके बीच ईश्वर के प्रेम एवं सामीप्य लायें।″

संत पापा ने आग्रह किया कि वे पीड़ितों की कराह के प्रति संवेदनशील हों, उन लोगों के प्रति जो हाशिये पर जीवन यापन कर रहे हैं एवं उपेक्षित हैं तथा उनकी मदद करें।

उन्होंने कहा, ″ख्रीस्त जो करुणावान पिता के सच्चे चेहरे हैं उन्हें अपना समय, खजाना एवं जीवन बांटने के आनन्द की अनुभूति प्रदान करे, उन गरीब एवं आवास हीन लोगों के प्रति जिनसे पिता विशेष प्रेम करते हैं।″   

 








All the contents on this site are copyrighted ©.