2016-08-13 17:03:00

कार्डिनल बेरहनेयेसुस द्वारा इथोपिया के लोगों को शांति वार्ता हेतु आह्वान


इथोपिया, शनिवार, 13 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): इथियोपिया के ओरोमो लोगों द्वारा सप्ताहांत में देश व्यापी प्रदर्शन के कारण इथोपियायी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने शांति वार्ता का आह्वान किया है।

एएफपी समाचार पत्र अनुसार इस प्रदर्शन में कुल 50 लोग मारे गये हैं जबकि अमनेस्टी इंटरनैशनल की रिपोर्ट अनुसार 97 लोग मारे गये हैं, वहीं एक अन्य समाचार पत्र में मरने वालों की संख्या 104 बतलायी गयी है।

इथोपियायी काथलिक धर्माध्यक्षों ने अपील की कि सरकार एवं विपक्ष आपस में शांति वार्ता करें। कार्डिनल बेरहनेयेसुस ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि इथोपिया एक ऐसा देश है जिसका शांति एवं सम्मान पूर्ण सहअस्तित्व का एक लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि देश को इस सकारात्मक पक्ष को बनाये रखना होगा तथा उन्होंने समस्या के समाधान हेतु शांतिपूर्ण वार्ता को प्रोत्साहन दिया।

कार्डिनल ने कहा कि इथोपिया विकास के सही पथ पर अग्रसर है, हमें कंधे से कंधा मिला कर गरीबी के इतिहास से आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने उन लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया जिन्होंने प्रदर्शन में अपना जीवन खो दिया है अथवा घायल हो गये हैं।

उन्होंने कहा, ″हम हमारे उन बच्चों की आत्माओं की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना करें जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, वे अनन्त विश्राम के सहभागी बनें। हम उनके परिवार वालों की दिलासा हेतु प्रार्थना करें।″ कार्डिनल ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे समाज को हर प्रकार की घृणा से मुक्त कर, एकता के सूत्र में बाँधने हेतु अपना सहयोग दे ताकि उसे भावी पीढ़ी को भी हस्तांतरित किया जा सके। 

कार्डिनल ने कहा कि कलीसिया सभी काथलिकों, सरकारी अधिकारियों, देश के सभी नागरिकों तथा भली इच्छा रखने वालों से आग्रह करती है कि वे शांति के वाहक बनें।

उन्होंने धर्मसमाजियों एवं धर्मबहनों से कहा कि जब वे माता मरियम के स्वर्गोदग्रहण के त्योहार की तैयारी कर रहे हैं वे देश में शांति एवं प्रेम के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने सरकारी अधिकारियों से कहा कि वे जनता की बातों को सुनें। युवाओं को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि वे देश भक्ति की भावना रखें। उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों का स्मरण दिलाते हुए उन्होंने कहा कि वे शांति एवं आशा से भरे देश के विकास हेतु कार्य करने के लिए बुलाये गये हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.