2016-08-12 15:10:00

पूर्वी एशिया के युवाओं हेतु तेजे मिलन “करुणा का साहस”


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (सेदोक) पूर्वी एशिया के युवाओं हेतु तेजे सम्मेलन का आयोजन हाँग-काँग में किया गया है जहाँ मकाओ, चीन, ताईवान, दक्षिण कोरिया और जापन से युवा सम्मिलित हो रहे हैं।

हाँगकाँग एशिया न्युज के मुताबिक इस मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य युवाओं को करुणा के कार्य हेतु प्रेरणा देते हुए उन्हें समाज में शांति स्थापना की शिक्षा देना है। सम्मेलन की विषयवस्तु “करुणा का साहस” है जिसमें करीब तीन सौ युवा भाग ले रहे हैं। चीन से सम्मेलन में आये युवा गुआंग्डोंग, हेबिंग, बीजिंग जैसे कई प्रान्तों से हैं। समाचार सूत्रों के अनुसार मिलन समारोह की शुरूआत कल चेयेंगु चाऊ द्वीप के कारितास मुख्यालय मिंग फाई कैम्प में की गई जो इस रविवार तक चलेगा।

मिलन समारोह के आयोजकों ने बतलाया कि इस युवा मिलन का उद्देश्य ईश्वर से अपने संबंध को मजबूत करते हुए व्यक्तिगत और समुदायिक प्रार्थनामय जीवन में प्रगति करने के साथ-साथ, शांति में अपने जीवन पर विचार-विमर्श करना और जीवन के उद्देश्य को एक दूसरे के साथ साझा करना है।

मिलन समारोह की विषयवस्तु “करुणा का साहस” को पाँच भागों में विभक्त किया गया हैः अपने को ईश्वर की करुणा के सुपुर्द करना, सदैव क्षमा करना, मुश्किल की घड़ी में पड़े लोगों की सहायता हेतु आगे आना, करुणा को सामाजिक स्तर पर प्रसारित करना और सृष्टि के प्रति करुणामय होना।








All the contents on this site are copyrighted ©.