2016-08-11 16:25:00

अमरीका में करुणा की असाधारण जयन्ती


कोलोम्बिया, बृहस्पतिवार, 11 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): अमरीका महाद्वीप में करुणा की असाधारण जयन्ती अगले 27 से 30 अगस्त को मनायी जायेगी।

लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग के अध्यक्ष- मार्क ओले ने इस बात की घोषणा की। 10 अगस्त को प्रकाशित पत्र में उन्होंने कहा, ″करुणा की असाधारण जयन्ती पवित्र आत्मा द्वारा संत पापा फ्राँसिस को दी गयी एक मजबूत एवं समय के अनुसार प्रेरणा का फल है। सभी ख्रीस्तीय, ख्रीस्तीय समुदाय तथा उनके चरवाहे ईश्वर की करुणा पर चिंतन करने और उसका अनुभव करने के लिए बुलाये गये हैं जो निर्धारित समय पर येसु द्वारा प्रकट हुई है तथा पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा फैलायी गयी है। इस प्रकार संत पापा हमें व्यक्तिगत रूप से तथा परिवार, समाज और देश में सुसमाचार को जीने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। यही कारण है कि 27 से 30 अगस्त तक बोगोटा में समस्त महाद्वीप की ओर से करुणा की असाधारण जयन्ती मनायी जायेगी।″   

उन्होंने कहा कि उत्तरी, मध्य एवं दक्षिणी अमरीका तथा करेबियन से 400 से अधिक लोग ईश्वर की करुणा की कृपा को मनाने हेतु जमा होंगे।

लातीनी अमरीका में असाधारण करुणा की जयन्ती का आयोजन, लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग, लातीनी अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, संयुक्त राज्य अमरीका एवं कनाडा के धर्माध्यक्षों के संयुक्त पहल द्वारा किया गया है। जयन्ती बोगोटा में मनाया जायेगा।

लातीनी अमरीका में करुणा की असाधारण जयन्ती मनाने का उद्देश्य है समस्त महाद्वीप में कलीसिया की एकता को प्रकट करना जो करुणा के सुसमाचार को प्रतिबिम्बित करने के लिए बुलायी गयी है। जयन्ती के दौरान अनुभव एवं जयन्ती के परिणाम का संक्षिप्त मूल्यांकन किया जायेगा।

जानकारी अनुसार 15 कार्डिनल एवं 120 धर्माध्यक्षों ने जयन्ती समारोह में भाग लेने हेतु नामांकन करा लिया है। संत पापा फ्राँसिस वीडियो संदेश द्वारा इस जयन्ती समारोह का उद्घाटन करेंगे। आशा की जा रही है कि ईश्वर की करुणा की कृपा का एहसास करने हेतु यह एक महान अवसर होगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.