2016-08-09 11:36:00

मेक्सिको में अर्ल तूफान पीड़ितों के प्रति सन्त पापा का सहानुभूति सन्देश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको के भीषण तूफान तथा भूस्खलन में मारे गये और बेघर हुए लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

अब तक मिली ख़बरों के अनुसार मेक्सिको में आये उष्णकटिबंधीय अर्ल तूफान, बाढ़ एवं भूस्खलन में कम से कम 45 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा हज़ारों लोग बेघर हो गये हैं। देश के पूर्वी तटों पर शनिवार को आये तूफान के बाद हुई घनघोर वर्षा तथा भूस्खलन के कारण लोगों की मौत हुई। मेक्सिको के प्यूएबला प्रांत और नज़दीकी वेराक्रूज़ प्रांत के दूरस्थ गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से मेक्सिको के लोगों को प्रेषित तार सन्देश में कहा कि तूफान और बाढ़ से मची तबाही में हुई जान माल की हानि से सन्त पापा अत्यधिक दुःखी हैं तथा सभी पीड़ितों के लिये प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा, "सन्त पापा, विशेष रूप से, उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इन दिनों अपने परिजनों को खो दिया है। प्रभु ईश्वर से वे मेक्सिको की प्रिय जनता एवं इस देश के अधिकारियों के लिये प्रार्थना करते हैं ताकि इस कठिन क्षण में एकात्मता की कहीं कमी न रहे तथा ज़रूरतमन्दों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध हो सके।"








All the contents on this site are copyrighted ©.