2016-08-08 17:02:00

‘अमोरिस लेतित्स्य’ के प्रकाश में जीवन एवं परिवार पर राष्ट्रीय सम्मेलन


निकारागुवा, सोमवार, 8 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): निकारागुवा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने लेओन शहर में जीवन एवं परिवार विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है जो 19 से 21 अगस्त तक सम्पन्न होगी।

आशा की जा रही है कि देश के विभिन्न धर्मप्रांतों के धर्मसमाजी एवं लोकधर्मी सम्मेलन में भाग लेकर निकारागुवाई परिवारों में समस्याओं एवं चुनौतियों को, संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक प्रबोधन ‘अमोरिस लेतित्सिया’ के प्रकाश में चिंतन करेंगे।

सम्मेलन की जानकारी लेओन शहर के धर्माध्यक्ष एवं परिवार तथा जीवन की देखभाल की प्रेरितिक हेतु गठित समिति के अध्यक्ष बोस्को विवास रोबेलो ने एक प्रेस सम्मेलन में प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा, ″परिवार पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है।″ उन्होंने बतलाया कि सम्मेलन में उन समस्याओं पर चिंतन किया जायेगा जिनसे आज निकारागुआ के परिवार जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ″हम देखते हैं कि किस तरह हाल के वर्षों में विवाह तथा परिवार लगातार संकट में हैं तथा मीडिया द्वारा कई घटनाएँ सामने आती हैं।″

उन्होंने गौर किया कि परिवार विषय न केवल कलीसिया के लिए महत्वपूर्ण है किन्तु पूरे समाज के लिए भी, विशेषकर, इस सम्मेलन में परिवार के मुख्याओं पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यद्यपि निकारागुआ अफ्रीका देशों में एक ऐसा देश है जहाँ तलाक एवं विभाजन की समस्या कम है उन्होंने बल दिया कि पारिवारिक रिश्ते को मजबूत बनाये रखने की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.