2016-08-03 16:36:00

रियो डी जनेरियो में ओलंपिक के अवसर पर संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार,3 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान ब्रजील के लोगों को विशेषकर, रियो दी जनेरियो के लोगों को बधाई दी जिन्होंने दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेलों में भाग लेने हेतु आये एथलीटों और प्रशंसकों की मेजबानी की है।

संत पापा ने अपने संदेश में कहा कि यह दुनिया शांति, सहिष्णुता और मेल-मिलाप की प्यासी है। मेरी मनोकामना है कि ओलंपिक खेलों की भावना  सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को "अच्छी लड़ाई" लड़ने के लिए और एक साथ दौड़ खत्म करने के लिए (2 तिमथी 4: 7-8) प्रेरित करे तथा इनाम के रुप में पदक नहीं परंतु उससे भी अधिक मूल्यवान वस्तु की कामना करें। एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ एकता व सद्भावना राज्य करे तथा त्वचा के रंग, धर्म या संस्कृति में विभिन्नता की परवाह किए बिना सब एक बड़े मानव परिवार का सदस्य बन सकें।

संत पापा ने ब्रजील वासियों को जिन्होंने बड़ी खुशी और आतिथ्य के साथ खेल महोत्सव की व्यवस्था की है, शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “मुझे आशा है कि इस कठिन समय से उबरने के लिए यह एक अवसर है। एक न्यायपूर्ण और सुरक्षित देश के निर्माण हेतु दलीय भावना के साथ काम करें जिससे देश का भविष्य आशा और खुशियों से भरा हो।

विदित हो कि इस वर्ष के ओलम्पिक खेल ब्राज़ील के रियो दी जनेरियो शहर में हो रहा है जो 5 से 21 अगस्त तक चलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.