2016-08-02 12:55:00

संत एतीने-दु-रोवरे गिरजाघर में काथलिकों के साथ मुसलमानों ने प्रार्थना की।


पेरिस, मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (एशिया समाचार) : फ्रांस में रुईन स्थित संत एतीने-दु-रोवरे गिरजाघर में  दो स्थानीय जवान जिहादियों द्वारा फादर जैक्स हैमेल की नृशंस हत्या के बाद रविवार 31 जुलाई को काथलिकों के साथ संवेदना और एकजुटता व्यक्त करने के लिए 100 से अधिक मुसलमानों ने ख्रीस्तयाग समारोह भाग लिया।

रुईन के महागिरजाघर में महाधर्माध्यक्ष दोमिनिको लेब्रन ने वहाँ उपस्थित मुसलमानों से कहा, "मैं सभी काथलिकों की ओर से आप सबों को धन्यवाद देता हूँ। इस तरह आप पुष्टि कर रहे हैं कि आप ईश्वर के नाम पर मौत और हिंसा को अस्वीकार करते हैं।"

विदित हो कि नीस शहर में, एक जिहादी ने भीड़ में एक ट्रक चला दी थी जिसमें 84 लोग मारे गए और 435 लोग घायल हो गए थे जिनमें से कई भी मुसलमान थे। नीस के मुख्य इमाम ओतामान आइस्साओइ अपने प्रतिनिधियों के साथ ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लिया था। उन्होंने कहा, " एकजुट रहकर ही आतंकवाद और बर्बरता के कृत्यों का उत्तर दिया जा सकता है।"

फ्रांसीसी मुसलमानों की परिषद द्वारा मुसलमानों से अपील की गई कि पुरोहित की हत्या के बाद ख्रीस्तीयों के साथ "एकजुटता और सहानुभूति" प्रकट करें।  बोर्डो, मार्सिले, पेरिस, और इटली के कई शहरों में मुसलमानों ने सहानुभूति प्रकट की।








All the contents on this site are copyrighted ©.