2016-08-01 16:03:00

आतंकवाद का मुख्य कारण धन की पूजा


वाटिकन रेडियो, सोमवार, 01 अगस्त 2016 (वीआऱ) संत पापा ने पोलैण्ड की अपनी प्रेरितिक यात्रा से वाटिकन लौटने के क्रम में रविवार को हवाई जहान में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि विश्व में आतंकवाद का मुख्य कारण धर्म नहीं वरन् धन की पूजा है।

पत्रकारों से अपने साक्षात्कार से दौरान उन्होंने कहा, “आतंकवाद का विकास तब होता है जब कोई दूसरे विकल्प नहीं रह जाते, यहाँ तक विश्व अर्थव्यवस्था में इसका केन्द्र बिन्दु व्यक्ति नहीं लेकिन धन की पूजा है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यह आतंकवाद कट्टतावाद हैं जो मानवता के खिलाफ है।”

अन्तरधार्मिक वार्ता के संबंध में अपने विचारों को साझा करते हुए संत पापा ने कहा कि मुस्लिम “शांति और मिलन” की चाह रखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मैं मुस्लिम हिंसा की चर्चा करता हूँ तो मैं ईसाई हिंसा के बारे भी करता हूँ कि सभी मुस्लिम हिंसक नहीं है और ही सभी काथलिक हिंसक हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यह कहना सही नहीं है और न ही न्यायोचित है कि इस्लाम हिंसक है।” इस मजहब में कुछ लोग हिंसक हैं जो सत्य है। मैं विश्वास करता हूँ की सभी धर्मों में लोग एक छोटे समुदाय में कट्टरवादी हैं। यह हम सभों में है और जब यह कट्टरवादी अपने में उतारू हो जाता तो हम अपनी भाषा के द्वारा भी लोगों की हत्या कर देते हैं।

संत पापा के जवाब फ़ांसीसी पत्रकार से उस सवाल के संदर्भ में दिये गये जब उन्होंने उनसे फ्राँस के 84 वर्षीय पुरोहित जैक्स हमेल की हत्या के बारे में पूछा। विदित हो की पुरोहित जैक्स हमेल की हत्या इस्लामी संगठन को दो आतंकवादियों द्वारा विगत सप्ताह उस समय कर दी गई जब वे पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर रहे थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.