2016-07-31 17:59:00

संत पापा ने घोषित किया, आगामी विश्व युवा दिवस पनामा में


क्राकॉव, रविवार, 31 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): समारोही ख्रीस्तयाग के उपरांत संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा आगामी विश्व युव दिवस की घोषणा की।

उन्होंने देवदूत प्रार्थना के पूर्व युवाओं को सम्बोधित कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ″ईश्वर की असीम करूणा जिसको उन्होंने इस विश्व युवा दिवस में अनुभव करने का अवसर दिया है उन्हें धन्यवाद देने हेतु मैं आप सभी के साथ शामिल होता हूँ।″ संत पापा ने उन सभी लोगों के प्रति शुक्रिया अदा किया जिन्होंने विश्व युवा दिवस को सफल बनाने हेतु अपना बड़ा योगदान दिया है।

उन्होंने बीते पाँच दिनों की याद कर कहा, ″इन दिनों हमने ख्रीस्त में सार्वभौमिक भाईचारा की सुन्दरता का अनुभव किया है जो हमारे जीवन के केंद्र एवं आशा हैं। हमने उनकी आवाज सुनी है भले चरवाहे की आवाज जो हमारे मध्य रहते हैं। उन्होंने हम प्रत्येक के हृदय में बातें की है। अपने प्रेम से हमको नवीकृत कर दिया है तथा क्षमाशीलता का प्रकाश एवं कृपाओं की शक्ति दिखायी है। उन्होंने प्रार्थना की सच्चाई को प्रकट किया है तथा आध्यात्मिकता की ताज़ी हवा प्रदान की है जो हमें देश और समुदाय में दयालुता के साथ जीने में मदद करेगा।″

संत पापा ने माता मरियम की ओर इशारा करते हुए कहा, ″यहाँ, वेदी के बगल में धन्य कुँवारी मरियम की तस्वीर है जिसे संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने क्राकॉव के तीर्थस्थल पर विशेष सम्मान दिया है। मरियम हमारी माता हमें सिखलाती है कि हम यहाँ पोलैंड में किस तरह फलप्रद बनें। वे हमें वही करने हेतु प्रेरित करती हैं जो उन्होंने किया था प्राप्त वरदान को नहीं गँवाना किन्तु उसे हृदय में संजोकर रखना ताकि यह बढ़ सके एवं पवित्र आत्मा की शक्ति से फल प्रदान कर सके। इस तरह हम प्रत्येक, अपनी सभी कमजोरियों एवं गलतियों के साथ, हम जहाँ कहीं भी रहें चाहे वह घर हो अथवा पल्ली, संगठन हो अथवा दल, अध्ययन करने का स्थान हो अथवा काम करने का हम ख्रीस्त के साक्षी बन सकें। सेवा देने का स्थान हो या मनोरंजन का, ईश्वर की प्रज्ञा हमारा मार्गदर्शन करे।

संत पापा ने आगामी विश्व युवा दिवस हेतु नये स्थान की घोषणा करते हुए कहा, ″ईश्वर की प्रज्ञा हम से सदा एक कदम आगे रहती है। यह अगले पड़ाव पर पहुँच चुकी है जिसकी शुरूआत सन 1985 में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने की थी। अतः मैं बड़ी खुशी के साथ यह घोषित करता हूँ कि अगला विश्व युवा दिवस सन् 2019 में पनामा में सम्पन्न होगा।

संत पापा ने सभी युवाओं के लिए माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना की कि पवित्र आत्मा उन्हें ज्योति प्रदान करे एवं कलीसिया एवं विश्व में उनकी यात्रा में सहायता दे तथा उन्हें ईश्वर के करुणा के साक्षी बनाये।

अंत में उन्होंने सभी के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरित आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.