2016-07-31 12:11:00

क्रेकाव का चयन करने के लिये कार्डिनल रिल्को ने किया धन्यवाद ज्ञापन


क्रेकाव, पोलैण्ड, रविवार, 31 जुलाई 2016 (सेदोक): पोलैण्ड में सन्त पापा फ्राँसिस की पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में क्रेकाव शहर के निकटवर्ती ब्रेज़ेगी गाँव के "काम्पुस मिज़ेरिकोदिये" मैदान में, रविवार को, ख्रीस्तयाग समारोह से 31 वें विश्व युवा दिवस के प्रमुख समारोहों का समापन हुआ।  

इस अवसर पर लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल रिल्को ने सन्त पापा के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। विश्वयुवादिवस के समारोहों के लिये क्रेकाव शहर के चयन हेतु उन्होंने हार्दिक आभार व्यक्त किया क्योंकि, उन्होंने कहा, "इस शहर में करुणावान येसु का तीर्थस्थल है जो सम्पूर्ण विश्व से आनेवाले तीर्थयात्रियों के लिये भक्ति एवं आराधना का लक्ष्य है। साथ ही, क्रेकाव ईश्वरीय दया एवं करुणा के दो महान प्रेरितों यानि सन्त मरिया फाओस्तीना कोवाल्स्का तथा सन्त जॉन पौल द्वितीय का शहर भी है जिन्होंने इस विश्व युवा दिवस में शरीक हुए युवाओं को मार्गदर्शन दिया है।"

रविवार को ब्रेज़ेगी गाँव के "काम्पुस मिज़ेरिकोदिये" मैदान में सम्पन्न ख्रीस्तयाग समारोह स्थल पर पहुँचने से पूर्व सन्त पापा ने विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास के दो भवनों पर आशीष दी। इनमें से एक भवन वृद्धों का आश्रय स्थल होगा तथा दूसरा ज़रूरतमन्दों के लिये रोटी के भण्डार रूप प्रयुक्त किया जायेगा, इस भवन को "द ब्रेड ऑफ मरसी" नाम दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.