2016-07-28 16:00:00

संत पापा फ्राँसिस ने विश्व युवा दिवस के स्वयंसेवक को दी श्रद्धांजलि


क्राकोव, गुरुवार, 28 जुलाई 2016(वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने पोलैंड की प्रेरितिक यात्रा के दौरान क्राकोव शहर के बीच में स्थित महाधर्माध्यक्षीय निवास में रहेंगे। काथलिक कलीसिया के परमधर्माध्यक्ष बनने से पहले, क्राकोव के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल कारोल वोईतिला इसी भवन में रहते थे।

संत पापा जोन पौल द्वितीय अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान इसी भवन की बालकनी से अपने देशवासियों का अभिवादन करते थे। इस परंपरा को जारी रखते हुए संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार शाम को बालकनी से  एकत्रित युवाओं को सम्बोधित किया।

संत पापा ने उन्हें बताया कि वे बहुत खुश दिख रहे हैं पर इस खुशी के माहौल में भी उनके लिए एक दुःखद समाचार है क्योंकि एक 22 वर्षीय विश्व युवा दिवस के स्वयंसेवक की मृत्यु 2 जुलाई को हो गई। वे कैंसर के रोगी थे। पिछले वर्ष नवम्बर में उसे इस बीमारी का पता चला था। संत पापा ने बताया कि इस लड़के ने विश्व युवा दिवस की तैयारी के लिए बहुत काम किया था और यहां तक कि इस त्योहार के दौरान एक ट्राम की सवारी पर उसके साथ यात्रा करने के लिए एक सीट का आरक्षण भी किया था।

संत पापा ने इस युवक की आस्था का उल्लेख करते हुए युवाओं से कहा कि स्वयंसेवक युवक उन्हें नीचे देख रहा है और वह उनके साथ है। संत पापा ने सभी युवाओं को कुछ देर मौन रहकर प्रार्थना करने का आग्रह किया।  

विदित हो कि संत पापा चेस्तोकोवा में पोलैंड की स्थापना की 1050वीं वर्षगाँठ पर समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करने के बाद दोपहर को विकलांग युवाओं के एक दल के साथ ट्राम द्वारा क्राकोव के बोनीए पार्क जाएंगे और वहाँ युवाओं को संबोधित करेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.