2016-07-27 15:46:00

संत पापा फ्रांसिस फ्रांस के गिरजाघर में 'बर्बर' हमले से भयातुर


वाटिकन सिटी, बुधवार,27 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक) : उत्तरी फ़्रांस के रूईन में स्थित एक गिरजाघर में हमले के दौरान एक 84 वर्षीय फादर जैक्स हामेल की मौत एवं चार लोगों के बंधक बनाये जाने की खबर से संत पापा फ्राँसिस अत्यंत भयातुर और हैरान हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदरिको लोम्बार्दी ने अपने बयान में कहा, “हम विशेष रूप से सदमे में हैं क्योंकि यह भयानक हिंसा एक गिरजाघर में हुई है जहाँ से ईश्वर के प्यार की घोषणा की जाती है वहीं एक पुरोहित की बर्बर हत्या और विश्वासियों को घायल किया गया है।”

फादर लोम्बार्दी ने कहा कि संत पापा इस विवेकहीन हिंसा से अत्यंत दुखी हैं और पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं, साथ ही, नफरत के हर रूप की कड़ी निंदा करते हैं।

मंगलवार, 26 जुलाई की सुबह को संत एतीन्ने-दु-रोवारे गिरजाघर में पवित्र ख्रीस्तयाग अर्पित करते समय दो हमलावरों ने प्रवेश किया और फ्रांसीसी पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से पहले बुजुर्ग पुरोहित और चार अन्य लोगों को बंधक बना लिया था।

दो हमलावरों की पहचान एवं बंधक बनाने के इरादों के बारे कोई तात्कालिक जानकारी नहीं है। लेकिन पेरिस अभियोजक कार्यालय के आतंकवाद विरोधी इकाई को इसकी जाँच का भार सौंप दिया गया है।

अपने बयान में फादर लोम्बार्दी ने इस तथ्य पर टिप्पणी की है कि यह भयानक खबर दुर्भाग्य से पिछले दिनों में हिंसक हमलों की एक श्रृंखला में नवीनतम है जिससे सभी बहुत मर्माहत और चंतित हैं।

फादर लोम्बार्दी  ने कहा कि संत पापा फ्रांस की कलीसिया, रुईन महाधर्मप्रांत, स्थानीय समुदाय और फ्रांस के लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.