2016-07-26 15:29:00

कलीसिया के पल्ली त्योहार में सभी धर्मानुयायियों की सहभागिता


त्रिची, मंगलवार, 26 जुलाई (2016) : कोट्टापालायाम पल्ली के 100 ख्रीस्तीय परिवारों ने पल्ली दिवस के अवसर पर गांव के सभी ग्रामीणों को त्योहार के लिए आमंत्रित किया।

51 वर्षीय एस. रवि हिन्दू हैं पर गाँव के इस त्योहार में हमेशा से भाग लेते आ रहे हैं उनका कहना है कि वे अपने ख्रीस्तीय दोस्त ए. लुरथुराज की वजह से इस त्योहार में भाग नहीं लेते हैं परंतु यह गाँव की पारंपरिक प्रथा है जो उसे अन्य धर्म के त्योहार के साथ बांधता है।

रवि के समान बहुत से हिन्दु कोट्टापालायम के संत मरिया मग्दलेना गिरजा के वार्षिक त्योहार में भाग लेते हैं। गांव में लगभग 100 ख्रीस्तीय परिवार हैं जो प्रतिवर्ष सभी साथी ग्रामीणों को आमंत्रित करते हैं।

एक सप्ताह का यह त्योहार झंडोत्तोलन से शुरु होता है इस दिन पल्ली पुरोहित सभी ग्रामीणों को त्योहार में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।

रवि ने कहा कि यह सिर्फ एक सद्भावना के चिन्ह नहीं है किन्तु हम सभी धर्मों के लोग एक साथ आकर गिरजा के वाहन खींचते हुए यात्रा में भाग लेते हैं। हम इसे दूसरे धर्म के त्योहार के रूप में नहीं देखते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.