2016-07-25 16:05:00

म्यूनिख में हमले के शिकार लोगों को संत पापा का तार संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 25 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने म्यूनिख में शुक्रवार को हुए हमले के शिकार लोगों के प्रति गहन शोक व्यक्त करते हुए एक तार संदेश प्रेषित कर उन्हें अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से म्यूनिख के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रेन्हार्ड मार्क्स को प्रेषित तार संदेश में कहा, ″संत पापा जीवित बचे लोगों के दुःखों में शामिल होते तथा उनकी पीड़ा में अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं और दिवंगत आत्माओं को करुणावान ईश्वर के चरणों सिपुर्द करते हैं।″ 

संत पापा ने राहत सेवा देने वालों एवं सुरक्षाकर्मियों को भी उनकी तत्पर एवं उदार सेवा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रभु से प्रार्थना की कि जीवन के मालिक प्रभु सभी को विश्राम एवं सांत्वना दे तथा उन्हें अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया।

विदित हो कि म्यूनिख के एक शोपिंग मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में हमलावर समेत नौ लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 16 लोग घायल हो गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.