2016-07-23 16:02:00

एशिया के युवा, विश्व युवा दिवस में कलीसिया के लिए बसंत


मुम्बई, शनिवार, 23 जुलाई 2016 (एशियान्यूज़): सबसे बड़े महाद्वीप एशिया के युवा, क्राकोव में विश्व युवा दिवस में कलीसिया के लिए बसंत ऋतु के समान होंगे। वे न केवल एशिया की विशालता, मार्मिकता और सौंदर्य को किन्तु अपने बहुसांस्कृतिक विविधता, बहुलता, आतिथ्य भाव और परिवार के मूल्यों को भी लेकर आयेंगे। यह बात एशियाई धर्माध्यक्षों के महासंघ के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस ने एशियान्यूज़ से कही।

आगामी विश्व युवा दिवस में एशियाई युवाओं की सहभागिता पर बातें करते हुए उन्होंने कहा, ″एशिया के हज़ारों युवा क्राकोव की तीर्थयात्रा करेंगे जो संत पापा जोन पौल द्वितीय के प्रति कृतज्ञता एवं संत पापा फ्राँसिस के प्रति प्रेम से भरे हैं।″ उनका कहना है कि हमारे अधिकतर प्रतिनिधि संत पापा जोन पौल द्वितीय का दर्शन कर चुके हैं अतः उन्हें उनके प्रति सम्मान की भावना है। वे उनसे प्रेम किये जाने का अनुभव करते हैं। वे यह भी अनुभव करते हैं कि संत पापा जोन पौल द्वितीय का एशिया के प्रति अगाध स्नेह एवं समर्थन है क्योंकि उन्होंने एशियाई देशों का बहुत अधिक दौरा किया है।

कार्डिनल ने कहा कि क्राकोव में एशिया से युवाओं का दल विश्वव्यापी कलीसिया के लिए बसंत ऋतु के समान होगा, बसंत ऋतु क्योंकि प्रतिनिधियों के अलावा विश्व युवा दिवस में अन्य युवा विभिन्न धर्मप्रांतों से कई कलीसियाई सच्चाईयों एवं गतिविधियों को भी प्रस्तुत करेंगे। 

कार्डिनल ऑस्वल्ड ने युवाओं की विश्व युवा दिवस में सहभागिता का उद्देश्य बतलाते हुए कहा, ″हमारे एशियाई तीर्थयात्रियों के लिए यह यात्रा न केवल अपने लिए है किन्तु उनका प्रार्थनामय जीवन तथा ईश्वर के साथ मित्रता असंख्य लोगों को प्रभावित करता है। विश्व के विभिन्न युवाओं से मुलाकात द्वारा उनके जीवन एवं प्रेरिताई को बल मिलेगा, विचारों का आदान- प्रदान होगा और सबसे बढ़कर वे येसु के प्रति प्रेम एवं विश्वास की एकता में बढ़ेंगे। यह कलीसिया को समृद्ध बनाने हेतु आनन्द एवं मुलाकात का अवसर होगा।″








All the contents on this site are copyrighted ©.