2016-07-21 15:49:00

क्राकोव में संत पापा की प्रेरितक यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 जुलाई 2016 (एशियान्यूज़): वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने कहा कि अनुमानतः 1.5 से 1.8 मिलियन युवा 28 से 31 जुलाई को क्राकोव में होने वाले विश्व युवा दिवस में भाग लेंगे। उनके साथ 800 धर्माध्यक्ष तथा 70 कार्डिनल होंगे।

उन्होंने 20 जुलाई को वाटिकन प्रेस सम्मेलन में 31वें विश्व युवा दिवस हेतु पोलैंड में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा का सार प्रस्तुत किया। 

अपने विडीयो संदेश में संत पापा ने आशा व्यक्त की थी कि विश्व युवा दिवस की ओर यात्रा, विश्वास एवं भाईचारा की एक यात्रा होगी और उन्होंने कहा था कि वहां विभिन्न चेहरे, कई जाति, भाषा एवं संस्कृति के लोग मिलेंगे किन्तु सभी येसु के नाम पर एकत्र होंगे जो करुणा के चेहरे हैं।

फादर लोम्बारदी ने कहा, ″पोलैंड में विश्व युवा दिवस हेतु संत पापा की यह पहली यात्रा होगी जो संत पापा जोन पौल द्वितीय की पुण्य भूमि है और जहाँ संत पापा के रूप में वे नौ बार लौटे थे जिनमें से सात बार उन्होंने क्राकोव में पाँव रखा था।″  

संत पापा बेनेडिक्ट सोलवें ने भी सन् 2006 ई. में इस भूमि की यात्रा की थी और ऑस्विच के कारा शिविर का दौरा किया था जिसका दौरा संत पापा फ्राँसिस भी करेंगे।

 फादर लोम्बारदी ने जानकारी दी कि संत पापा फ्राँसिस 29 जुलाई को कॉन्सेंट्रेशन कैंप का दौरा करेंगे इसके ठीक 75 साल पहले जहाँ फादर मैक्सिमिलियन कोलबे को मृत्यु दण्ड की सज़ा दी गयी थी। वे पुरोहित के कमरे में भी प्रवेश करेंगे। इसके संबंध में संत पापा ने अर्मीनिया से लौटते वक्त विमान में पत्रकारों से कहा था, ″मैं आतंक के उस स्थान पर जाना चाहता हूँ जो अनिर्वचनीय है, निर्जन है एवं वहाँ कुछ आवश्यक लोग ही आ सकते हैं... किन्तु निश्चय ही पत्रकार भी। वहाँ एक दूसरे का अभिवादन नहीं किया जाएगा, यह व्यक्तिगत है, मैं वहाँ प्रार्थना करुँगा कि ईश्वर मुझे आँसू बहाने की कृपा प्रदान करे।″

वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि कमरे से बाहर आने पर संत पापा प्रतिष्ठा की किताब पर हस्ताक्षर करेंगे। उसके बाद वे कारा शिविर से मुक्त 10 लोगों से मुलाकात करेंगे। बाद में वे तीन किलो मीटर दूर बिरकेनाव शिविर जायेंगे, जहां हज़ारों अतिथियों के सामने वे अलग-अलग भाषाओं के स्मारक को पार करेंगे तथा एक मोमबत्ती जलायेंगे। इस दौरान रब्बी द्वारा हिब्रू में स्तोत्र 130 का पाठ किया जाएगा। कारा शिविर का दौरा करने के अलावा संत पापा पोलैंड के राष्ट्रपति, सरकारी अधिकारियों एवं धर्माध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।

फादर लोम्बारदी में इस बात पर गौर किया कि इस अंतिम मुलाकात को प्रकाशित नहीं किया जाएगा, सभा बंद दरवाजे में सम्पन्न होगी। यह भाईचारा, खुलापन एवं सहज सहभागिता के साथ सम्पन्न होगी। इसका मकसद बातों को छिपाना नहीं वरन् मुलाकात को भाईचारा एवं एकात्मता का वातावरण प्रदान करना है।

दूसरे दिन संत पापा चेस्तोकोवा तीर्थस्थल जायेंगे जहाँ पोलैंड की स्थापना की 105वीं वर्षगाँठ पर समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। वहाँ से दोपहर को क्राकोव के ब्लोनीए पार्क जाकर युवाओं का अभिवादन करेंगे। वहाँ तक पहुँचने के लिए संत पापा विकलांग युवाओं के एक दल के साथ ट्रम द्वारा यात्रा करेंगे।

शनिवार 30 जुलाई को जागरण प्रार्थना का नेतृत्व संत पापा करेंगे एवं एक सीरियाई युवा द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया जाएगा।

एशियान्यूज़ के अनुसार अब तक 335 हज़ार युवाओं ने नामांकन करा लिया है किन्तु प्रबंधकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि करीब 1.5 से 1.8 मिलियन युवा संत पापा से मुलाकात करने आयेंगे।

पोलिश कलीसिया के प्रवक्ता फा. पावेल रैतेल अंद्रियनिक ने कहा, ″द्वितीय वाटिकन महासभा के बाद यह पहली बार है जब 800 धर्माध्यक्ष एवं 70 कार्डिनल एक स्थान पर जमा होंगे।″  








All the contents on this site are copyrighted ©.