2016-07-20 15:09:00

पाकिस्तानी काथलिक विश्व युवा दिवस के लिए तैयार


लाहौर, बुधवार, 20 जुलाई 2016 (ऊकान) : पाकिस्तानी कलीसिया ने अपने 5 दिवसीय वार्षिक युवा शिविर का इस्तेमाल अगले सप्ताह पोलैंड में विश्व युवा दिवस समारोह में जाने वाले अपने प्रतिनिधिमंडल को  दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए किया।

पोलेंड के क्राकोवा में 25 से 31 जुलाई तक आयोजित विश्व युवा दिवस में भाग लेने के लिए 11 प्रतिनिधि 24 जुलाई को रवाना होंगे।

लाहौर के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन शाह प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। दल में 5 काथलिक युवा, 4 पुरोहित और एक लोकधर्मी नेता है। उनका विशेष योगदान झंडोत्तोलन समारोह, उद्घाटन ख्रीस्तयाग, संत पापा फ्रांसिस के स्वागत समारोह, क्रूस रास्ता की धर्मविधि और अंतिम समारोही ख्रीस्तयाग में होगा।

पाकिस्तान के काथलिक युवा आयोग के सचिव फादर परवेज़ रोड्रिक ने कहा कि यह एक अवकाश यात्रा नहीं लेकिन एक तीर्थयात्रा है। कुछ को स्टेडियम में खुले आकाश के नीचे सोना पड़ेगा। वहाँ कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं होगा और गंतब्य स्थल तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर चलना होगा।

फादर रॉड्रिक ने कहा कि वह सालों से इस यात्रा के आयोजन में लगा हुआ है। उन्होंने ऊका समाचार से कहा, "मुझे आशा है कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हमें और अधिक अनुप्राणित और कलीसिया के प्ररितिक कार्यों में हमारी धारणा को विकसित करेगा।"

फादर ने कहा कि फंड की कमी के कारण 7 धर्मप्रांत से 7 युवाओं का चयन किया गया था पर 2 युवको का वीसा खारिज कर दिया गया।  

19 वर्षीय हारुन तारिक़ 2 महिने से यात्रा की तैयारी में है। दूसरी बार वे संत पापा फ्रांसिस को देखेंगे। पहली बार उसने जनवरी में श्रीलंका में देखा था।

हारुन तारिक़ विश्व युवा दिवस के एक प्रार्थना सभा में "पाकिस्तान में एक ख्रीस्तीय होने का मतलब क्या है" पर अपना अनुभव बाटेंगे। एक इस्लामी देश में अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों की कई समस्याएँ हैं।

उसने कहा "हम एक मजबूत समूह के रूप में प्रतिनिधित्व करने की कोशिश करेंगे और वहाँ से लौटकर अपना अनुभव दुसरों को बाटेंगे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.