2016-07-18 16:26:00

संत पापा ने नीस के मृतजनों के लिए प्रार्थना का नेतृत्व किया


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँस के नीस में बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले की याद कर घटना के शिकार लोगों के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित की।

बृहस्पतिवार को जब फ्राँस की जनता राष्ट्रीय दिवस मना रही थी तभी एक व्यक्ति ने भीड़ में अंधाधुंध गाड़ी चलाई जिससे करीब 84 लोगों की मृत्यु हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे।

रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने बच्चों समेत उन सभी निर्दोष लोगों के लिए दुःख व्यक्त करते हुए कहा, ″उस नरसंहार का दर्द हमारे हृदय में सजीव है। इस घटना में कितने निर्दोष यहाँ तक कि बहुत सारे बच्चे मारे गये। शोकित फ्राँस के इस दुःख भरी घड़ी में मैं उन सभी लोगों के करीब हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। करुणावान पिता मृत्यु के शिकार सभी लोगों को अनन्त शांति प्रदान करे, घायलों को चंगा करे तथा दुखित परिवारों को सांत्वना दे।″

 संत पापा ने मौत और हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि अपने भाई को मारने का अधिकार किसी को नहीं है उन्होंने फ्राँसिस के सभी लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.