2016-07-16 16:45:00

राष्ट्रीय एकात्मता आतंकवाद से अधिक शक्तिशाली


फ्राँस, शनिवार, 16 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज पोंतीयेर ने अपील की कि  फ्राँस के काथलिक हिंसक आक्रमण के शिकार लोगों एवं उनके परिवार वालों के लिए 17 जुलाई को अर्पित ख्रीस्तयाग में विशेष प्रार्थना करें।

फ्राँस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मर्सीयेले के महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज पोंतीयेर ने कहा कि 14 जुलाई को समस्त देश के साथ राष्ट्रीय उत्सव मनाते समय एक अंधेपन के कारण स्त्री, पुरुष एवं बच्चे मार डाले गये। उन्होंने सभी विश्वासियों से अपील की कि रविवार 17 जुलाई को मृत विश्वासियों एवं उनके प्रियजनों के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित की जाए।

उन्होंने कहा, ″आतंकवाद से जुड़ी इस दुःखद सूची ने हमारे देश एवं विश्व के अन्य देशों को कई महीनों से दूषित कर दिया है। यही कारण है कि इस प्रकार की बर्बरता अस्वीकार्य और असहनीय है।″ हमारा देश उस समय घायल किया गया है जब वह राष्ट्रीय एकता को मना रहा था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकात्मता हमेशा ही आतंकवाद से अधिक शक्तिशाली है। इस दिन की पीड़ा के साथ हम यह निश्चित जान लें कि एकता विभाजन से अधिक महान है।″

फ्राँस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अंद्रेय मार्कू ने नीस के धर्माध्यक्ष के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, ″हमारा सम्मेलन फिर एक बार गहरे रूप से प्रभावित एवं दुखित हुआ है। अंधी हिंसा एवं दूसरों के प्रति घृणा की भावना के कारण बर्बरता और मौत प्रबल हो गये हैं। निर्दोष लोग इसे प्रभावित हुए हैं। घटना के शिकार लोगों के प्रियजन दहशत में हैं। लोगों ने रातभर काम किया है और इस असहनीय दृश्य को देखकर हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। इस बर्बर पागलपन को, किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने दुःखित परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए पुरोहितों एवं विश्वासियों से अपील की कि वे उनकी मदद हेतु आगे आये। उन्होंने नीस के लोगों के प्रति अपनी सामीप्य व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उन्हें सहानुभूति एवं सांत्वना का संदेश भेज रहा हूँ।

महाधर्माध्यक्ष ने सभी ख्रीस्तीयों से आग्रह किया कि वे करुणा के इस जयन्ती वर्ष में ख्रीस्त के प्रेम के संदेश का प्रचार करें तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.