2016-07-16 16:34:00

एड्स निवारण हेतु कार्यरत काथलिक संगठन की सभा डरबन में


वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 जुलाई 2016 (वीआर अंग्रेजी): एच. आई. वी. एवं एड्स निवारण हेतु कार्यरत काथलिक संगठन ने डरबन में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के पूर्व अपनी सभा शुक्रवार को आरम्भ की। एड्स पर 21वां विश्व सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में अगले सोमवार को शुरू किया जायेगा।

सभा का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के स्थानीय सदस्यों के साथ सहयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय करीतास तथा एच आई वी एवं एडस के काथलिक नेटवार्क ने की है जिसका उद्देश्य है काथलिकों के विभिन्न दलों को एक साथ लाना ताकि एच आई वी रोग से ग्रसित लोगों के रोग निवारण कार्यक्रम एवं उनकी देखभाल में संगठन अहम भूमिका निभा सके। 

दक्षिण अफ्रीका में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष पीटर वेल्स तथा डरबन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विलफ्रेड नापीयर सभा के प्रमुख अतिथि रहे।

सभा के अन्य प्रवक्ता थे एच आई वी एवं स्वास्थ्य पर करीतास अंतरराष्ट्रीय के विशेष सलाहकार मान्यवर रोबर्ट वितिल्लो। 

उन्होंने गौर किया कि कलीसिया, अच्छी सहभागिता हेतु इस तरह की सभा का आयोजन 20 वर्षों से करती आयी है जिसमें विशेषकर, काथलिक कलीसिया द्वारा एडस निवारण प्रेरिताई में नैतिक एवं धार्मिक मुद्दों पर विचार किया जाता है तथा वैश्विक सम्मेलनों के कार्यों के लिए प्रार्थनाएँ की जाती हैं।  

उन्होंने याद किया कि चिकित्सा की अच्छी सुविधा, विशेषकर, विकासशील देशों के लिए डरबन में वर्ष 2000 के सम्मेलन द्वारा शुरू हुई थी जिसमें कार्यक्रताओं ने भेदभाव रोकने तथा गरीब देशों में एडस पीड़ित लोगों को द्वितीय श्रेणी के नागरिक गिने जाने के अंत की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उसी सम्मेलन से एडस, क्षय रोग एवं मलेरिया जैसे संक्रमक रोगों से लड़ने हेतु वैश्विक फंड भी दिये गये। 








All the contents on this site are copyrighted ©.