2016-07-15 17:11:00

वाटिकन द्वारा फ्राँस के नीस में हुए आतंकी आक्रमण की निन्दा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार शाम को फ्राँस के नीचे में हुए आतंकी हमले की निंदा की जिसमें करीब 84 लोग मारे गये हैं।

वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता फादर फेदरिको लोमबरदी ने कहा, “संत पापा और वाटिकन की ओर से हम फ्राँस के लोगों को अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।”  हम फ्राँस के नीचे में हुए कल रात की भयावह घटना के बारे में सुनकर चिंतित और मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँस के सब लोगों को और विशेषकर इस घटना के शिकार लोगों से साथ अपनी संवेदना और प्रार्थनामय सामीप्य प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा, “हम इस मूर्खता पूर्ण नरसंहार, घृणा, आतंकवाद और शांति के खिलाफ हमले की कड़ी निंदा करते हैं।" 

आतंकी ने एक भारी भरकम ट्रक को भीड़ में उस समय तेजी से घुसा दिया जब लोग आतिशबाजी का नजारा देखकर ठीक राह में थे। ट्रक को दो कि.मी. की दूरी तय करने के बाद रोका गया जिसमें चालक को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा।

यह घटना 13 नवंबर 2015 की पेरिस हमले के आठ महीने बाद घटी जहाँ बंदूकधारियों और तथाकथित इस्लामी राज्य से आत्मघाती हमलावरों ने 130 लोगों को मौत की नींद सुला दी थी। इसके  चार महीना पहले, बेल्जियम में पेरिस हमलावरों से जुड़े इस्लामवादियों ने ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर 32 लोगों को मार डाला था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.