2016-07-12 11:15:00

दस वर्षों से वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर लोमबारदी ले रहे विदा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (सेदोक): दस वर्षों तक वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक एवं कलीसियाई परमाध्यक्ष के प्रवक्ता रूप में सेवाएं अर्पित करने के उपरान्त येसु धर्मसमाजी फादर फेदरीको लोमबारदी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सोमवार को वाटिकन ने प्रकाशित किया कि पहली अगस्त 2016 से 56 वर्षीय अमरीकी रिपोर्टर और पत्रकार ग्रेग बुर्के फादर फेदरीको लोमबारदी के स्थान पर वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक एवं वाटिकन के प्रवक्ता होंगे।

इटली के कूनेओ प्रान्त में 29 अगस्त, सन् 1942 ई. को फेदरीको लोमबारदी का जन्म हुआ था। ट्यूरिन विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक की उपाधि ग्रहण करने के उपरान्त आपने जर्मनी के फ्रैन्कफर्ट शहर में दर्शन एवं ईश शास्त्र का अध्ययन किया तथा सन् 1972 ई. में पुरोहित अभिषिक्त हुए। सन् 1977 में आप येसुधर्मसमाजी पत्रिका "चिविल्त्ता कातोलिको" के उपनिर्देशक तथा सन् 1984 से 1990 तक इटली में येसुधर्मसमाज के प्रान्ताध्यक्ष रहे थे।       

सन् 1991 से फादर लोमबार्दी वाटिकन रेडियो के प्रोग्राम डायरेक्टर तथा महानिदेशक पद पर सेवाएँ अर्पित करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त, सन् 2005 से सन् 2013 तक वे वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र के निर्देशक भी रह चुके हैं। सन् 2005 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने फादर लोमबारदी को वाटिकन प्रेस कार्यलय के निर्देशक तथा वाटिकन प्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया था। पहली अगस्त 2016 को वे इस प्रतिष्ठित पद से विदा ले रहे हैं।

सोमवार को ग्रेग बुर्के की निर्देशक रूप में नियुक्ति की घोषणा के साथ-साथ वाटिकन ने यह भी प्रकाशित किया कि मैडरिड की रेडियो पत्रकार 40 वर्षीय स्पानी महिला पालोमा गारसिया वाटिकन प्रेस कार्यालय की उपाध्यक्ष होंगी।

पत्रकार ग्रेग बुर्के दिसम्बर 2015 से वाटिकन प्रेस कार्यालय के उपाध्यक्ष पद पर सेवारत थे। इससे पूर्व, विगत 15 वर्षों से, वे रोम में फॉक्स न्यूज़ चैनल के लिये काम करते रहे थे। सन् 2012 में वाटिकन ने ग्रेग बुरके को सम्प्रेषण एवं सूचना के परामर्शक रूप में आमंत्रित किया था।

अमरीका स्थित सेन्ट लूईस में जन्में श्री ग्रेग बुर्के ने यूनाईटेड प्रेस इंटरनेशनल एवं रायटर समाचार एजेन्सियों तथा "मैट्रोपोलिटेन" एवं "नेशनल कैथलिक रजिस्टर" पत्रिकाओं को भी अपनी सेवाएँ अर्पित की हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.