2016-07-11 16:37:00

नवीन सुसमाचार प्रचार के तीसरे सम्मेलन में कार्डिनल ताग्ले की उम्मीद


मनिला, सोमवार, 11 जुलाई 2016 (ऊकान): कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले की आशा है कि फिलीपीन्स में नवीन सुसमाचार प्रचार पर अगले सप्ताह को होने वाला तीसरा सम्मेलन ″करुणा के धमाके″ के रूप में उभर कर सामने आयेगा।

उन्होंने ऊका समाचार से कहा, ″सभा जो समस्त काथलिक कलीसिया में करुणा की जयन्ती वर्ष में आयोजित की गयी है, खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि यह सच्चाईयों का सामना करेगी।″ 

कार्डिनल ताग्ले ने कहा, ″हम करूणा के बारे बातें करते हैं, दया की घोषणा करते हैं किन्तु सुसमाचार प्रचार का रास्ता, भावना, कार्य तथा संरचनाओं से संलग्न है।″ उन्होंने प्रश्न किया कि क्या हम दया का साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।

कार्डिनल ने शोक व्यक्त किया कि विगत सप्ताहों में हिंसा ने दुनिया को गंभीरता से सोचने हेतु मजबूर कर दिया है, खासकर, तुर्की, बंगलादेश और ईराक में। इस प्रकार दुनिया को कितनी अधिक दया और करूणा की आवश्यकता है।

फिलीपींस में नवीन सुसमाचार प्रचार पर तृतीया सम्मेलन वाटिकन से जुडा कार्य है जिसकी विषयवस्तु है, अवा, उनावा तथा गावा: फिलीपीनियों द्वारा करुणा का एहसास।″

अवा, उनावा तथा गावा फिलीपीनी शब्द हैं जिनका अर्थ है दया, समझदारी तथा ठोस कार्य।

कार्डिनल ताग्ले का मानना है कि सम्मेलन लोगों द्वारा दया की घटनाओं एवं अनुभव का पर चिंतन द्वारा करुणा में अधिक गहराई की ओर जाने का रास्ता है।

15 जुलाई से होने वाला आगामी तीन दिवसीय सम्मेलन मनिला के संत थॉमस विश्व विद्यालय में आयोजित है जिसमें समाज के विभिन्न हिस्सों में करुणा की विषय वस्तु पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

करुणा पर नवीन सुसमाचार को प्रोत्साहन देने के निदेशक फा. जासून लाग्वेरता ने कहा कि जीवन और दया की संस्कृति खास है अतः उसपर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। 








All the contents on this site are copyrighted ©.