2016-07-11 16:42:00

जॉर्जिया और अज़रबैजान में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, सोमवार, 11 जुलाई 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन ने जोर्जिया और अज़रबैजान में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है जो 30 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2016 तक सम्पन्न होगी।

यात्रा की शुरूआत 30 सितम्बर को, रोम समयानुसार प्रातः 9 बजे फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से होगी तथा संत पापा अपराह्न 3 बजे त्बिलिसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुँचेंगे। वहाँ सर्वप्रथम राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया जाएगा तथा वे राष्ट्रपति एवं अन्य सरकारी अधिकारियों एवं राजनायिकों से मुलाकात करेंगे।

जोर्जिया में संत पापा वहाँ के सभी प्राधिधर्माध्यक्षों एवं असेरियन खलदेई काथलिक कलीसियाई समुदाय से मुलाकात करेंगे। 

1 अक्तूबर को वे ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं कलीसिया में उदार कार्यों हेतु स्वयं सेवकों से भेंट करेंगे।

2 अक्टूबर को जोर्जिया में अपनी यात्रा समाप्त करने के पश्चात् संत पापा बाकू के लिए रवाना होंगे।

बाकू में संत पापा के प्रमुख कार्यक्रम हैं हैदर अलीयेव के अधिकारियों, काकेशस के मुसलमानों के शेख, बाकू के ऑर्थोडोक्स धर्माध्यक्ष तथा यहूदी समुदाय के अध्यक्ष से मुलाकात करना।

 अज़रबैजान एक मुस्लिम बहुल देश हैं जहाँ लोगों की कुल आबादी 9.7 मिलीयन है किन्तु वहाँ ऑर्थोडोक्स और यहूदी समुदाय भी पाये जाते हैं। काथलिकों की संख्या वहाँ बहुत कम है। अज़रबैजान की राजधानी बाकू में प्रथम गिरजाघर 2007 स्थापित की गयी है जो निष्कलंक गर्भागमन को समर्पित है।  

आर्मीनिया की प्रेरितिक यात्रा से वापसी के दौरान संत पापा ने पत्रकारों से कहा था कि वे अज़रबैजान में उन सभी बातों को बतलायेंगे जिसे उन्होंने देखा है तथा उन्हें भी छोटी बातों के लिए नहीं किन्तु महान बातों के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.