2016-07-09 16:06:00

डलास गोलीकांड पर धर्माध्यक्ष का बयान


डलास, शनिवार, 9 जुलाई 2016 (वाटिकन रेडियो) : डलास के धर्माध्यक्ष केविन फारेल ने डलास में 7 जुलाई को हुए गोलीबारी के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुवार की रात को डलास शहर में हिंसा की भयावहता चौंका देने वाली थी इस गोलीबारी में 5 पुलिसों की मौत हो गई और 9 घायल हो गये हैं। "

उन्होने कहा, "हमारी हार्दिक संवेदना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने इस दुखद हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम  चाहे वे काले, गोरे मुस्लिम, ईसाई या हिंदू कयों न हों इससे कोई फर्क नहीं होता क्योंकि हम सब ईश्वर की संतान हैं और हम सभी का जीवन अनमोल है।”

हम एक दूसरे के लिए सम्मान नहीं खो सकते हैं हम अपने नागर अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि वे  एक दूसरे से बातें करें और एक साथ मिलकर समझदारी के साथ इस हिंसा का समाधान ढूँढ़ सकें जिससे देश की शाँति और एकता कायम रहे।

उन्होंने संत पापा फ्राँसिस के वचनों का स्मरण दिलाते हुए कहा, “ शांति का परमेश्वर सबों के दिलों में  वार्तालाप और मेल-मिलाप करने की इच्छा जगाये। हिंसा से हिंसा को दूर नहीं किया जा सकता है शांति ही हिंसा को दूर कर सकती है।"

 








All the contents on this site are copyrighted ©.